थप्पड़ कांड: CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर पर किसान संगठनों का बड़ा फैसला, कंगना रनौत को मारा था थप्पड़

CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर पर किसान संगठनों का बड़ा फैसला, कंगना रनौत को मारा था थप्पड़
  • चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को महिला सीआईएसएफ कर्मी ने मारा थप्पड़
  • किसान संगठन ने महिला कॉन्स्टेबल को लेकर किया बड़ा ऐलान
  • सीआईएसएफ कर्मी को करेंगे सम्मानित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली महिला सीआईएसएफ कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर को प्रदर्शनकारी किसान सम्मानित करेंगे। हरियाणा के जींद जिले के उचाना स्थित उपमंडल कार्यालय के बाहर धरना दे रहे किसानों ने शुक्रावर को आरोपी कुलविंदर कौर को सम्मान करने का ऐलान किया। किसान प्रदर्शनकारियों के संयजोक आजाद पालवां ने 7 जून को किसान प्रदर्शनकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में किसानों ने थप्पड़ कांड मामले में हिरासत में सीआईएसएफ कर्मी की रिहाई के बाद उसे सर्वसम्मति से उसे सम्मानित करने का ऐलान किया।

कुलविंद कौर को सम्मानित करेंगे किसान

बैठक में पालवां ने कहा, "इस मामले की चर्चा पूरे देश और पूरी दुनिया में हो रही है। कंगना रनौत अब भी यह ह रही हैं कि उग्रवाद, आतंकवाद की बढ़ावा देने के लिए लोग ऐसा कर रहे हैं। आज भी उनका जुबान पर नियंत्रण नहीं है।" इसके बाद उन्होंने कहा, " कौर की भावनाओं को ठेस पहुंची थी। हम उनके साथ खड़े हैं। राजनेताओं को अपनी जुबान पर नियंत्रण रखना चाहिए। हमने फैसल किया है कि कौर के हिरासत से रिहा होने पर उचाना धरने पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।"

बता दें, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर गुरुवार को कंगना रनौत को महिला सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ मारा था। इस घटना को लेकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इस वीडियो में कंगना ने कहा, "उसने मुझे थप्पड़ मारा और मुझे गाली देनी शुरू कर दी। जब मैंने उससे पूछा कि उसे ऐसा क्यों किया, तो उस सिपाही ने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है।" वीडियो में कंगना ने आगे कहा, "मैं सुरक्षित हूं लेकिन पंजाब में बढ़ते आतंकवाद को लेकर मैं चिंतित हूं। हम उसे कैसे संभालेंगे?"

महिला आरोपी ने भी रखा अपना पक्ष

थप्पड़ कांड पर कंगना के प्रतिक्रिया देने के बाद सोशल मीडिया पर कुलविंद कौर का भी एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कौर को लोगों से बात करते हुए सुना जा सकता है। इस मामले में महिला आरोपी ने अपने पक्ष में कहा, " कंगना ने एक बयान दिया था कि दिल्ली में किसान 100-200 रुपये लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उस दौरान मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में शामिल थी।"

Created On :   7 Jun 2024 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story