दर्दनाक हादसा: रॉग साइड से बल्कर ने ट्रक को मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत ,ढाई घंटे तक केबिन में फंसी रही मृतक की लाश
- रॉग साइड पर जाने से बल्कर और ट्रक के बीच भिड़ंत
- सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत
- घंटो तक केबिन में फंसी रही मृतक की लाश
डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर थाना अंतर्गत कन्हवारा के पास रांग साइड से घुसे बल्कर ने कटनी जा रहे ट्रक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक ड्राइवर की घटना स्थल पर मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया। मृतक की लाश लगभग ढाई घंटे तक ट्रक के केबिन में ही फंसी रही। पुलिस ने बताया कि आंध्रप्रदेश के पोलूकोंडा निवासी केस्तूूराजू पुत्र चिन्टागुंटा मोजेस 38 वर्ष, शनिवार शाम को ट्रक क्रमांक एपी 07 टीएफ 5058 को लेकर कटनी की तरफ जा रहा था।
तकरीबन 5 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कन्हवारा के पास पहुंचते ही भदनपुर की तरफ से हाइवे पर रॉग साइड से घुसे बल्कर क्रमांक एमपी 19 एचए 6503 से सीधी भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार रही कि ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और स्टेयरिंग व सीट के बीच फंसने से ड्राइवर केस्तूराजू की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में बल्कर का ड्राइवर भी घायल हो गया।
केबिन काटकर निकाली लाश
भीषण हादसे में जान गंवाने वाले ड्राइवर केस्तूराजू की लाश केबिन में इतनी बुरी तरह फंस गई थी कि बाहर निकालने में पुलिस को ढाई घंटे तक जद्दोजहद करनी पड़ी। अंतत: क्रेन और गैस कटर को मौके पर लाकर केबिन काटा गया, तब जाकर शव बाहर निकला। इसी के साथ के्रेन से खिंचवाकर दोनों वाहनों को हाइवे से अलग कर आवागमन बहाल कराया गया।
Created On :   19 May 2024 10:09 PM IST