दुर्घटना: तेलंगाना में वायुसेना का ट्रेनी एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, दो पायलटों की मौत

तेलंगाना में वायुसेना का ट्रेनी एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, दो पायलटों की मौत
घटना तेलंगाना के मेदक जिले की है

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट सोमवार सुबह दुर्घटना का शिकार हो गया है। यह घटना तेलंगाना के मेदक जिले की बताई जा रही है। विमान में दो अधिकारी सवार थे। इनमें एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट शामिल है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, तमिलनाडु के डिंडीगुल स्थित वायु सेना अकाडमी में ट्रेनिंग के दौरान पिलाटस विमान करीब 8:55 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने हैदराबाद के समीप दुंडिगल में एयर फोर्स एकेडमी (एएफए) से उड़ान भरी थी।

घटना के बाद यहां एएफए प्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि, हादसे में दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।

न्यूज एजेंसी एएनआई को भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि AFA हैदराबाद से नियमित ट्रेनिंग उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस PC 7 MK II विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार दोनों पायलटों को घातक चोटें आई हैं। हालांकि, हादसे में किसी आम नागरिक या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Created On :   4 Dec 2023 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story