कर्नाटक में गंदा पानी पीने से 3 की मौत, दो पीडीओ निलंबित

कर्नाटक में गंदा पानी पीने से 3 की मौत, दो पीडीओ निलंबित
Water tap.
लापरवाही बरतने का आरोप लगा
डिजिटल डेस्क, कोप्पल। कर्नाटक सरकार ने जल प्रदूषण के मामले में बीजाकल और बसरिहाल गांवों से जुड़े दो पंचायत विकास अधिकारियों (पीडीओ) को निलंबित कर दिया है। बता दें कि दूषित जल पीने से 10 वर्षीय लड़की सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इससे सैकड़ों लोग बीमार पड़ रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग (आरडीपीआर) की आयुक्त प्रियंका मैरी ने गुरुवार को यह आदेश जारी किये।
जानकारी के अनुसार, बसरिहाला पंचायत से जुड़े पीडीओ रवींद्र कुलकर्णी और बीजाकल ग्राम पंचायत से जुड़े नागेश को विभागीय जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों पर महामारी रोग अधिनियम के तहत लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है।

बता दें कि जून के पहले सप्ताह में दूषित पानी पीने के कारण कर्नाटक के कोप्पल जिले में 10 वर्षीय लड़की सहित तीन लोगों की मौत की सूचना मिली थी। मृत लड़की की पहचान कोप्पल जिले के कुश्तगी तालुक के बीजाकल गांव की रहने वाली निर्मला इराप्पा बेलागल (10) के रूप में हुई है। लड़की में दूषित जल पीने के बाद से ही उल्टी और दस्त के गंभीर लक्षण विकसित हुए थे। अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई थी।

बताया जा रहा है कि 40 से अधिक लोगों के बीमार पड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने जिला अधिकारियों की लापरवाही पर अपना गुस्सा जताया। बता दें कि 5 जून को जिले के कनकगिरी तालुक के बसरिहाला गांव में दूषित पानी के सेवन से 9 माह के शिशु और 60 वर्षीय महिला की अस्पताल में मौत हो गई थी। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण पीने के पानी में सीवेज का पानी मिल गया है, जिसके परिणामस्वरूप यह सब मौतें हुई है। वहीं अधिकारियों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बसरिहाला गांव के स्कूल में तीन दिन की छुट्टी घोषित कर दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Jun 2023 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story