IPL 2025: कोहली की विराट पारी...सॉल्ट का तूफान...RCB ने राजस्थान को जयपुर में रौंदा, 9 विकेटों से अपने नाम किया मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों का टारगेट सेट किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 विकेट और 15 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस शानदार जीत में विराट कोहली और फिल सॉल्ट की सलामी जोड़ी की अहम भूमिका रही थी। दोनो ने मिलकर काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई।
Match 28. Royal Challengers Bengaluru Won by 9 Wicket(s) https://t.co/rqkY49M8lt #RRvRCB #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेटों के नुकसान पर आरसीबी के सामने 174 रनों का टारगेट सेट किया था। जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी विराट कोहली और फिल सॉल्ट की सलामी जोड़ी ने काफी अच्छी शुरुआत दी थी। इस दौरान सॉल्ट ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 33 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। वहीं, कोहली ने टीम के लिए नाबाद रहकर 45 गेंदों में 62 रन बनाए।
सॉल्ट के आउट होने के बाद कोहली का साथ देने मैदान में आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल मैदान में उतरे। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर 83 रनों की शानदार साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। इस दौरान पडिक्कल ने 28 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेली। राजस्थान ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में अपने 7 गेंदबाजों को मैदान में उतारा था। लेकिन इसके बावजूद कुमार कार्तिकेय के अलावा किसी दूसरे गेंदबाज को सफलता हाथ नहीं लगी।
बताते चलें, राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग की थी। इस दौरान उनके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने काफी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की थी और टीम के लिए 45 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली थी। वह टीम के लिए टॉप स्कोरर साबित हुए थे।
Created On :   13 April 2025 6:48 PM IST