अमेरिका-यूक्रेन संबंध: जेलेंस्की की लगातार बढ़ रही हैं मुश्किलें, ट्रंप प्रशासन बना रहा है दवाब, जानें क्यों बनी हुई है दोनों देशों के बीच टेंशन

जेलेंस्की की लगातार बढ़ रही हैं मुश्किलें, ट्रंप प्रशासन बना रहा है दवाब, जानें क्यों बनी हुई है दोनों देशों के बीच टेंशन
  • जेलेंस्की की लगातार बढ़ रही हैं मुश्किलें
  • ट्रंप प्रशासन बना रहा है यूक्रेन पर दवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। ट्रंप प्रशासन लगातार जेलेंस्की पर दवाब बना रहा है। बता दें कि, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को यूक्रेन का तानाशाह घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की अपने देश में चुनाव नहीं होने दे रहे हैं। अमेरिकी बैठे यूक्रेन के हितैषियों ने जेलेंस्की को ट्रंप से संबंध सुधारने को कहा है। उनका कहना है कि जेलेंस्की को ट्रंप के खनिज संसाधनों वाले प्रस्ताव का स्वीकार कर लेना चाहिए। बता दें कि, यूक्रेन अभी तक इस प्रस्ताव को अस्वीकार करता हुआ है।

खनिज संसाधनों पर दोनों देशों के बीच अटका मामला

जानकारी के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन का यूक्रेन की आलोचना करना यूक्रेन अमेरिका का रूस की तरफ से झुकना नहीं है। अमेरिका इसलिए नाराज है क्योंकि, यूक्रेन अमेरिकी निवेश के बदले खनिज संसाधनों की कोई बातचीन नहीं करना चाहता है।

यूक्रेन को सलाह देने वाले एक रिपब्लिकन अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन को यह समझना होगा कि ऐसे मौके पर ट्रंप की सार्वजनिक आलोचना करना उनके ऊपर गलत असर डालेगा। अधिकारी ने बताया कि रिपब्लिकन पार्टी में भी एक छोटा लेकिन मजबूत धड़ा है, जो यूक्रेन का विरोध करता है। हालांकि, ट्रंप की पार्टी के कई लोग यूक्रेन का समर्थन भी करते हैं।

Created On :   21 Feb 2025 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story