रूस-यूक्रेन युद्ध: ट्रंप और पुतिन की मीटिंग को लेकर जेलेंस्की ने जाहिर की नाराजगी, कहा- यूक्रेन और शांति के लिए होगा खतरनाक

- ट्रंप और पुतिन जल्द करने वाले हैं मीटिंग
- मीटिंग को लेकर जेलेंस्की ने जाहिर की नाराजगी
- कहा- यूक्रेन और शांति के लिए होगा खतरनाक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा है कि शांति समझौते पर बात करने के लिए अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुझसे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करते हैं तो यह यूक्रेन और शांति के लिए काफी खतरनाक होगा। जेलेंस्की ने आगे कहा कि कीव इस साल रूस के साथ अपने युद्ध को खत्म करके शांति कायम करना चाहता है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम किसी भी प्रस्ताव के लिए राजी हो जाएंगे।
म्यूनिख सुरक्षा सम्मलेन में शांति वार्ता को लेकर अपना डर जाहिर करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि पुलिस से मीटिंग से पहले राष्ट्रपति ट्रंप को हमारा पक्ष जान लेना चाहिए। जेलेंस्की पहले ही कह चुके हैं कि वह पुलिस के साथ किसी पीस डील में तभी जाएंगे, जब वह ट्रंप के साथ शांति के एक साझा प्लान पर सहमत हो जाएंगे।
ट्रंप ने भी युद्ध पर दिया है बयान
इससे पहले यूक्रेन युद्ध को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप का भी बयान सामने आया। ट्रंप ने बताया था कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए फोन पर बात की। ट्रंप जल्द ही पुतिन से मुलाकात करने वाले हैं। ट्रंप ने यह भी कहा है कि यूक्रेन के मुद्दे पर किसी भी तरह के कोई भी शांति समझौते में यूक्रेन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा था कि हम जल्द ही युद्ध को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। शांति समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं। यूक्रेन भी इसमें शामिल होगा।
Created On :   15 Feb 2025 9:33 PM IST