अमेरिका: वर्जीनिया जनरल असेंबली के लिए निर्वाचित हुए दो भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेट
- 26वें हाउस डिस्ट्रिक्ट और 32वें सीनेट डिस्ट्रिक्ट से निर्वाचित हुए
- श्रीनिवासन को 61 फीसदी मतदान यानि 18144 वोट मिलें
- जेजे सिंह को 6,112 मत प्राप्त हुए
डिजिटल डेस्क,न्यूयॉर्क। अमेरिका के वर्जीनिया राज्य की जनरल असेंबली के विशेष चुनाव में दो भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेट निर्वाचित हुए हैं। सरकारी समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा ने मीडिया खबरों से मिली जानकारी के हवाले से लिखा है। लाउडाउन काउंटी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, वर्जीनिया जनरल असेंबली में 32वें स्टेट सीनेट डिस्ट्रिक्ट और 26वें हाउस ऑफ डेलिगेट्स डिस्ट्रिक्ट में खाली सीट को भरने के लिए विशेष चुनाव कराया गया था।
लाउडाउन टाइम्स-मिरर न्यूज पेपर की खबर के मुताबिक 44 वर्षीय जेजे सिंह और 58 वर्षीय कनन श्रीनिवासन मंगलवार को राज्य की लाउडाउन काउंटी के क्रमश: 26वें हाउस डिस्ट्रिक्ट और 32वें सीनेट डिस्ट्रिक्ट से निर्वाचित हुए।
लाउडाउन ऑफिस ऑफ इलेक्शन एंड वोटर रजिस्ट्रेशन के अनौपचारिक परिणामों के मुताबिक सात जनवरी को सीनेट चुनाव में 57 में से 55 निर्वाचन क्षेत्रों की हुई गिनती में श्रीनिवासन को 61 फीसदी मतदान यानि 18144 वोट मिलें। जबकि सिंह ने 6,112 मत प्राप्त हुए। ब्रैम्बलटन के रहने वाले श्रीनिवासन ने जनवरी 2024 में प्रतिनिधि सभा में पदभार संभाला था।
Created On :   8 Jan 2025 7:40 PM IST