अमेरिका: ट्रंप के खास भारतीय मूल के काश पटेल एफबीआई के नए निदेशक नियुक्त हुए

ट्रंप के खास भारतीय मूल के काश पटेल एफबीआई के नए निदेशक नियुक्त हुए
  • ट्रंप प्रशासन में न्याय विभाग में फेरबदल
  • ट्रंप पर बदले की कार्रवाई का आरोप
  • खतरनाक अपराधियों पर होगा एक्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास भारतीय मूल के काश पटेल को एफबीआई का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। पटेल की इस नियुक्ति को अमेरिका की शीर्ष जांच एजेंसी की नेतृत्व संरचना में बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिकी सीनेट ने 51-49 के मतों से ट्रंप के कट्टर समर्थक काश पटेल की नियुक्ति को मंजूरी दी है। दो रिपब्लिकन- मेन की सीनेटर सुसान कॉलिंस और अलास्का की सीनेटर लिसा मर्कोवस्की ने सभी डेमोक्रेट सांसदों के साथ पटेल की इस नियुक्ति का विरोध किया। काश पटेल ऐसे वक्त में एफबीआई का नेतृत्व संभाल रहे हैं जब ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद न्याय विभाग में व्यापक बदलाव हो रहे हैं।

काश पटेल ने सीनेट में पुष्टि सुनवाई के दौरान एफबीआई के राजनीतिकरण और प्रतिशोधी कार्रवाई से साफ इनकार किया। पटेल ने डेमोक्रेट्स पर उनके पुराने बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप भी लगाया। हालांकि उनकी नियुक्ति कई आलोचकों ने सवाल उठाए हैं। न्याय विभाग के उच्च अधिकारी चैड मिजेल ने कहा अब खतरनाक अपराधियों पर कार्रवाई होगी, निर्णय पूरी तरह निष्पक्ष और कानूनी प्रक्रिया पर आधारित होगे।

खबरों के मुताबिक ट्रंप प्रशासन के पहले महीने में ही 75 वरिष्ठ वकील और एफबीआई अधिकारी या तो इस्तीफा दे चुके हैं, या बेदखल कर दिए गए हैं, या ट्रांसफर कर दिए गए हैं। वाशिंगटन स्थित एथिक्स समूह 'सिटिजन्स फॉर रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड एथिक्स' के अध्यक्ष और पूर्व संघीय अभियोजक नोआ बुकबाइंडर ने ट्रंप पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ट्रंप प्रशासन अपने पूर्व विरोधियों के खिलाफ बदले की कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा ट्रंप ने हमेशा न्याय विभाग और एफबीआई को संदेह की नजर से देखा है, वे अपने अनुसार न्याय विभाग की नीतियों को ढालना चाहते हैं।

Created On :   21 Feb 2025 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story