अमेरिका: ट्रंप का मुख्य फोकस चीन की चुनौती से निपटना रहेगा-कर्टिस
- चीन से कई मुद्दों पर प्रतिस्पर्धा करेगा अमेरिका-कार्टिस
- ट्रंप का मुख्य फोकस चीन की चुनौती से निपटना रहेगा
- भारत के साथ रणनीतिक संबंध मजबूत करने पर फोकस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुख्य फोकस चीन की चुनौती से निपटना रहेगा इसमें आर्थिक और सैन्य प्रतिस्पर्धा शामिल है। । ये बात अमेरिका के विशेषज्ञ ने कही। साथ ही उन्होंने भारत -अमेरिका के बीच के संबंधों को लेकर कहा ट्रंप प्रशासन भारत के साथ रणनीतिक संबंध मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
डोनाल्ड ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति की उप-सहायक और दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के लिए एनएससी की वरिष्ठ निदेशक रहीं लिसा कर्टिस का कहना है कि आगामी समय में भी क्वाड एक अहम मंच बना रहेगा। लिसा कर्टिस वर्तमान में सेंटर फॉर ए न्यू अमेरिकन सिक्योरिटी थिंक-टैंक में इंडो-पैसिफिक सिक्योरिटी प्रोग्राम की वरिष्ठ फेलो और निदेशक हैं।
आपको बता दें 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। ट्रंप 2017-2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रहे। 46 वें राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन ने कुर्सी संभाली। साल 1892 में ग्रोवर क्लीवलैंड के बाद ट्रंप अमेरिकी इतिहास के दूसरे राष्ट्रपति बन जाएंगे, जो एक राष्ट्रपति कार्यकाल के बाद दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए हैं।
कर्टिस ने कहा आने वाले समय में अमेरिका प्रौद्योगिकी की दौड़ से लेकर हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र पर ड्रैगन के हावी होने की रणनीति का मुकाबला करेगा। ट्रंप प्रशासन की विदेश नीति इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द हो सकती है। चीन की बढ़ती सैन्य ताकत के चलते ट्रंप सरकार भी अमेरिकी रक्षा क्षमताओं में निवेश को बढ़ावा दे सकती है
ट्रंप सरकार के दूसरे कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किए गए माइकल वाल्ट्ज और विदेश मंत्री मार्को रुबियो का रुख भी चीन विरोधी रहा है और ये दोनों नेता चीन के साथ रणनीतिक प्रतिस्पर्धा पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
Created On :   5 Jan 2025 12:05 PM IST