गाजा पर हुई पीएम नेतन्याहू से बात: ट्रंप ने ईरान की बढ़ाई मुश्किलें, दी खुलेआम चेतवानी, कहा- अगर उन्हें कुछ हुआ तो नेस्तानाबूद कर देंगे
![ट्रंप ने ईरान की बढ़ाई मुश्किलें, दी खुलेआम चेतवानी, कहा- अगर उन्हें कुछ हुआ तो नेस्तानाबूद कर देंगे ट्रंप ने ईरान की बढ़ाई मुश्किलें, दी खुलेआम चेतवानी, कहा- अगर उन्हें कुछ हुआ तो नेस्तानाबूद कर देंगे](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400640-iran.webp)
- डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान की बढ़ाई मुश्किलें
- ट्रंप ने ईरान को दी खुलेआम चेतवानी
- कहा- ईरान को नेस्तानाबूद कर देंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को खुलेआम चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो ईरान को अंजाम भुगतना होगा। ट्रंप ने मंगलवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच गाजा में जारी संघर्ष को लेकर चर्चा हुई।
अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान पर आर्थिक दबाव वाले एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए। जिसके बाद ट्रंप ने कहा- अगर मेरी हत्या हुई तो ईरान को नेस्तानाबूद कर देंगे। कुछ भी नहीं बचेगा। मैंने अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि ऐसा होने की स्थिति में ईरान का नामोनिशान मिटा दिया जाए।
ट्रंप ने तैयार किया ब्लूप्रिंट
अगर ट्रंप की अभी हत्या होती है तो उपराष्ट्रपति जेडी वेंस राष्ट्रपति बन जाएंगे। अमेरिकी सरकार ईरान की ओर से राष्ट्रपति ट्रंप और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के लिए संभावित खतरे पर नजर बनाए हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा को लेकर 5 ब्लूप्रिंट तैयार किए हैं। जिसमें ईरान भी शामिल है। ट्रंप ने ईरान की कमर तोड़ने के लिए एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत कर दिए हैं। जिसमें अमेरिकी सरकार को ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने के लिए कहा गया है।
इधर, ट्रंप से मुलाकात करने के बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल पहले कभी इतना ताकतवर नहीं रहा जबकि, ईरान कभी इतना कमजोर नहीं रहा। नेतन्याहू ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति ट्रंप से हमारे इलाके में शांति लाने और हमारे भविष्य को बचाने पर चर्चा की। गाजा में इजरायल के तीन उद्देश्य हैं। जिसमें पहला- हमास को पूरी तरह से तबाह करना है। दूसरा- हमारे सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना है। तीसरा- गाजा दोबारा कभी इजरायल के लिए खतरा नहीं बन सके।
ट्रंप पर दो बार हुआ है जानलेवा हमला
बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पेंसिल्वेनिया में एक रैली में ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें ट्रंप पर फायरिंग हुई। हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए थे। गोली उनके कान को छूते हुई निकल गई। इस घटना के करीब 64 दिन बाद एक बार फिर उन पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें ट्रंप फ्लोरिडा में पाम बीच काउंटी के इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में मौजूद थे। इस हमले के बाद आरोप ईरान पर लगने लगे थे।
Created On :   5 Feb 2025 6:28 PM IST