अमेरिका: ट्रंप की बड़ी कार्रवाई, 16 ईरानी कंपनियों पर लगाया बैन, जिनमें चार भारतीय कंपनियां भी शामिल

- 16 ईरानी कंपनियों पर लगाए प्रतिबंध
- भारत की 4 कंपनियों को भी लगेगा झटका
- अपने फैसले से ईरान को कमजोर करना चाहते है ट्रंप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के दोबारा राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप पर कई बड़े फैसले ले रहे है। टैरिफ बढ़ाने के फैसले, इजराइल -हमास समझौते के बाद ट्रंप ने 16 ईरानी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है, बैन लगी कंपनियों में चार भारतीय कंपनियां भी शामिल है। इसे लेकर अभी तक भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
हालांकि बताया जा रहा है कि अमेरिका की ओर से पाबंदी लगी चार भारतीय कंपनियों के पीछे का ट्रंप का आखिरी मकसद ईरान पर दबाव बढ़ाना और उसे कमजोर करना है। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। अमेरिका की ईरान के प्रति हमेशा आक्रामक नीति ही रही है। ट्रंप भी ईरान विरोधी हैं और इसी वजह से ईरान को झटका देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने बड़ा एक्शन लिया है। ट्रंप ने 16 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।
लंबे समय से ही अमेरिका और ईरान के बीच टेंशन बनी हुई है। ये सभी कंपनियां ईरान के पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़ी हुई हैं। ट्रंप प्रशासन प्रतिंबध लगाकर ईरान की अर्थव्यवस्था को और कमजोर करना चाहता है। तेल उत्पादन की ईरान की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका है। ट्रंप अवैध शिपिंग नेटवर्क को तोड़ना चाहते हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कंपनियों के ज़रिए ईरान, एशिया में अपने तेल को बेचता है। ट्रंप के फैसले से भारत की 4 कंपनियों बीएसएम मरीन एलएलपी, ऑस्टिनशिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, फ्लक्स मैरीटाइम एलएलपी और कॉसमॉस लाइन्स इंक को भी झटका लगेगा।
Created On : 25 Feb 2025 1:05 PM