ट्रंप का टैरिफ प्लान: ट्रंप 1 अप्रैल से टैरिफ शुरु कर सकते है, दूसरे देशों ने दशकों से अमेरिका के खिलाफ टैरिफ का यूज किया

ट्रंप 1 अप्रैल से टैरिफ शुरु कर सकते है,  दूसरे देशों ने दशकों से अमेरिका के खिलाफ टैरिफ का यूज किया
  • भारत यूएस पर 100 फीसदी टैरिफ लगाता है-ट्रंप
  • दक्षिण कोरिया का औसत टैरिफ चार गुना अधिक
  • चीन का औसत टैरिफ हमसे दोगुना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो बार भारत का नाम लिया। ट्रंप ने कहा भारत यूएस पर 100 फीसदी टैरिफ लगाता है। ये कतई ठीक नहीं है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा अगर कोई देश अमेरिका में अपना सामान नहीं बनाता हैं तो आपको टैरिफ देना पड़ेगा और कुछ केस में बढ़ाकर देना । ट्रंप ने आगे कहा हमारे उत्पादों पर चीन का औसत टैरिफ हमारे द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ से दोगुना है,और दक्षिण कोरिया का औसत टैरिफ चार गुना अधिक है। ट्रंप ने कहा इशारों ही इशारों में कहा हमाके दोस्त और दुश्मन वाले दोनों ही तरह के देश हमारे साथ ऐसा कर रहे है। हम भी ऐसा करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार ट्रंप 1 अप्रैल से टैरिफ शुरु कर सकते है।

ट्रंप ने आगे अपने संबोधन में कहा आगामी 1 अप्रैल से जो भी देश अमेरिकी आयात पर टैरिफ लगाएगा उस पर हम भी उतना ही टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने दूसरे देशों ने दशकों से अमेरिका के खिलाफ टैरिफ का यूज किया है। और अब अमेरिका की बारी है कि टैरिफ का इस्तेमाल उन देशों के खिलाफ लगाए जिन्होंने अमेरिका के खिलाफ लगाया है। ट्रंप ने पहली बार अमेरिका पर टैरिफ लगाने वाले देशों का नाम गिनाए, राष्ट्रपति ने कहा औसतन, यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत, मैक्सिको और कनाडा हम पर टैरिफ लगाते हैं। कई देश हमसे ज्यादा टैरिफ वसूलते हैं। क्या आपने ये सब सुना है।

टैरिफ क्या है?

आपको बता दें टैरिफ एक तरह का टैक्स है जो सरकारें आयात या निर्यात होने वाली वस्तुओं और सेवाओं पर लगाती हैं। इसका मुख्य उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करना, घरेलू उद्योगों को संरक्षण देना, राजस्व कमाना और व्यापार संतुलन बनाना होता है।

Created On :   5 March 2025 10:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story