तनातनी अब झड़पों में बदली: तालिबान और इस्लामाबाद के बीच संघर्ष, 19 पाकिस्तानी और 3 अफगान नागरिकों की मौत

तालिबान और इस्लामाबाद के बीच संघर्ष, 19 पाकिस्तानी और 3 अफगान नागरिकों की   मौत
  • इस्लामाबाद और काबुल के बीच दुश्मनी की सबसे बड़ी वजह टीटीपी
  • संघर्ष में बदली तालिबान और इस्लामाबाद के बीच दोस्ती
  • टीटीपी चाहता है पाकिस्तान में चुनी हुई सरकार को उखाड़ना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान एयरस्ट्राइक के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बढ़ी तनातनी अब झड़पों में तब्दील हो गई है। अफगान और पाकिस्तान के बीच सीमा चौकियों पर हुई झड़पों में 19 पाकिस्तानी सैनिकों और 3 अफगान नागरिकों की मौत होने की खबर है।

आपको बता दें कभी गहरे दोस्त रहें तालिबान और इस्लामाबाद के बीच सैन्य संघर्ष की खबर है। खबरों से मिली जानकारी मुताबिक पाकिस्तान की सीमा से सटे पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त और पक्तिका इलाकों में भीषण झड़पें हुई हैं। कई सैन्य चौकियों में आग लगाने की खबर है। अफगानियों ने पक्तिका प्रांत के दंड-ए-पाटन जिले में दो पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा भी कर लिया। तालिबानों के हमलों की प्रतिक्रिया में पाकिस्तानी सैनिकों ने दंड-ए-पाटन जिले में हमले किए जिनमें तीन अफगान नागरिकों की मौत हो गई। इससे पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में ताबड़तोड़ बमबारी की जिसमें कई अफगानी लोगों की मौत हो गई थी।

आपको बता दें अफगानिस्तान औ पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का कारण तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान है, जो कि पाकिस्तान से निर्वाचित सरकार को उखाड़ना चाहता है। कुछ दिन पहले टीटीपी ने पाकिस्तानी सैन्य टुकड़ियों पर हमला किए गए थे। टीटीपी को अफगानिस्तान में तालिबान सरकार का समर्थन मिला हुआ है। इसी के चलते पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी।

Created On :   28 Dec 2024 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story