जांच जारी: दक्षिण कोरिया के सस्पेंड राष्ट्रपति यून सुक योल ने सेना को गोली चलाने के दिए आदेश

दक्षिण कोरिया के सस्पेंड राष्ट्रपति यून सुक योल ने सेना को गोली चलाने के दिए आदेश
  • मार्शल लॉ लगाने के दौरान दिया आदेश
  • आदेश में सेना को आवश्यकता पड़ने पर गोली चलाने के निर्देश
  • अभियोजन रिपोर्ट में हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के सस्पेंड राष्ट्रपति यून सुक योल ने मार्शल लॉ लगाने के दौरान सेना को आवश्यकता पड़ने पर गोली चलाने के आदेश दिए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक निलंबित राष्ट्रपति के खिलाफ चल रही जांच की अभियोजन रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग ह्यून के खिलाफ दायर 10 पेज की अभियोजन यानि दोषारोपण रिपोर्ट में कहा गया है कि निलंबित राष्ट्रपति ने संसद में प्रवेश करते समय सैन्यकर्मियों को जरूरत पड़ने पर गोली चलाने का ऑर्डर दिया था।

रिपोर्ट में ये भी लिखा है कि बर्खास्त राष्ट्रपति यून ने 3 दिसंबर को जरूरत पड़ने पर तीन बार मार्शल लॉ लगाने की बात कही थी। आपको बता दें दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक योल को दिसंबर महीने की शुरुआत में महासभा द्वारा राष्ट्रपति पद से हटा दिया गया था और देश में मार्शल लॉ लगाने के लिए उनके खिलाफ जांच चल रही है।

Created On :   29 Dec 2024 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story