टैरिफ: ट्रंप ने तीन महीने टाला टैरिफ प्लान, फिर भी कई देश मिलकर ट्रंप को जवाब देने की बना रहे हैं रणनीति

- कई देश ट्रंप के फैसले को लेकर नाखुश
- टैरिफ पर अमेरिका पर पलटवार करने के लिए मैक्सिको और ब्राजील ने मिलाया हाथ
- 125 फीसदी बढ़ाया चीन के खिलाफ टैरिफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 75 देशों में टैरिफ को तीन महीने यानी 90 दिनों के लिए टाल दिया है, लेकिन अभी भी कई देश टैरिफ पर ट्रंप के फैसले को लेकर नाखुश हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने 75 देशों को 90 दिनों तक टैरिफ में राहत देने का ऐलान किया। जबकि अपने प्रतिस्पर्धी चीन के खिलाफ टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया। अब चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों महाशक्तियों के बीच टैरिफ को लेकर तनातनी बढ़ती चली जा रही है।
ट्रंप के टैरिफ पर रोक के बावजूद कई व्यापारिक साझेदारों और अमेरिकी सहयोगियों के बीच नाराजगी अभी भी बनी हुई है। इन देशों ने ट्रंप प्रशासन की अनिश्चितता के सामने अन्य विश्वसनीय व्यापार विकल्पों की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा कई देशों में ट्रंप की निर्वासन रणनीति को लेकर भी नाराजगी है।
ट्रंप को जवाब देने के लिए होंडुरास में आयोजित एक क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने ट्रंप के टैरिफ और बढ़ते निर्वासन का जवाब देने की रणनीति पर जोर देने को कहा।
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हमने अपनी सरकारों और ब्राजील और मैक्सिको के व्यापारिक क्षेत्रों के बीच रेगुलर मीटिंग को बढ़ावा देकर दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत करने का डिसीजन लिया है। उन्होंने आगे कहा आज एकता और एकजुटता की ज़रूरत है।
ऐसे कई देश आपस में मिलकर ट्रंप को जवाब देने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मैक्सिको और ब्राजील ने भी टैरिफ मुद्दे पर अमेरिका पर पलटवार करने के लिए हाथ मिलाया है। लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी दोनों अर्थव्यवस्थाओं ने द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत करने पर फोकस करने पर जोर देने की बात कही है।
Created On :   10 April 2025 8:45 AM IST