इजराइल-हमास जंग: अमेरिकी सेना ने यमन में किए कई हवाई हमले , 6 की मौत 15 घायल

- कई प्रांत में संचार सुविधाओं को तबाह किया
- हवाई हमलों से आवासीय इलाके को निशाना बनाया गया
- होदेइदाह के रेड सी पोर्ट सिटी में अमेरिकी हवाई हमलों
डिजिटल डेस्क,सना। अमेरिकी सेना ने यमन के एक शहर में कई ताबड़तोड़ हमले किए। बीते दिन मंगलवार देर रात को हुए इन अमेरिकी हवाई हमलों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोगों के घायल होने की खबर है। यूएस ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों कुल 50 हवाई हमले किए।
हूती संचालित अल-मसीरा टीवी ने स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से जानकारी देते हुए कहा है कि होदेइदाह के रेड सी पोर्ट शहर में अमेरिकी हवाई हमलों में छह लोग मारे गए और 13 लोग घायल हो गये।
यूनीवार्ता से मिली जानकारी के मुताबिक हमले में शहर के अमिन मुकबिल जिले के एक आवासीय इलाके को निशाना बनाया गया। वहीं धामर प्रांत में एक फार्म पर हुए हमले में दो अन्य लोग घायल हुए। हवाई हमलों ने पश्चिम-मध्य अम्रान प्रांत और मध्य इब्ब प्रांत में संचार सुविधाओं को तबाह कर दिया।
एक समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिकी सेना ने रिहायशी और खेतीय इलाके में हमले किए। हूती टेलीविजन ने कहा कि सिविल डिफेंस फोर्स लक्षित सुविधाओं में आग बुझाने में जुटी है।
हूतियों पर अमेरिकी हमलों को कोई असर नहीं पड़ रहा है लाल सागर में अमेरिकी और इजरायल की शिप्स पर उनके हमले जारी है। हूती विद्रोहियों का दावा है कि उनके हमले अमेरिका समर्थित इजरायल पर दबाव डालने के लिए हैं, ताकि वह गाजा पट्टी पर हवाई हमले बंद करे और वहां मानवीय सहायता पहुंचने में कोई बाधा न डाले।
Created On : 9 April 2025 7:04 PM IST