ट्रंप का एक और फरमान: रेसिप्रोकल टैरिफ तीन महीने के लिए रोका, चीन पर जवाबी कार्रवाई करते हुए टैरिफ 125 प्रतिशत किया

रेसिप्रोकल टैरिफ तीन महीने के लिए रोका, चीन पर जवाबी कार्रवाई करते हुए टैरिफ 125 प्रतिशत किया
  • अमेरिका ने आंख दिखा रहे ड्रेगन को दिया एक और बड़ा झटका
  • टैरिफ 104 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 किया
  • यूरोपीय यूनियन ने अमेरिका पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और दुनिया के कई देशों के बीच चल रहे टैरिफ वॉर के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और फरमान जारी किया है। उन्होंने सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ 90 दिन यानी तीन महीने के लिए रोक दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसकी वजह देशों के साथ व्यापार पर नई बातचीत को बताया।

हालांकि ट्रंप ने चीन को इस छूट से दूर रखा बल्कि उन्होंने उस पर टैरिफ 104 से बढ़ाकर 125% कर दिया। दरअसल, ट्रंप ने यह एक्शन चीन के अमेरिका पर 84% टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद किया।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'चीन ने ग्लोबल मार्केट के लिए अनादर दिखाया है, उसकी वजह से मैं चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर रहा हूं। यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उम्मीद है कि चीन आने वाले वक्त में यह बात समझ जाएगा कि अब अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के दिन चले गए हैं।'

उन्होंने आगे कहा, मैंने 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल (जैसे को तैसा) टैरिफ को रोकने की परमिशन दी है। इस दौरान जो रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा, उस कम करके केवल 10 प्रतिशत कर दिया है। ये फैसला फौरन लागू होगा। बता दें कि चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने का मतलब है कि अमेरिका में बिकने वाला चीनी सामान की कीमत अब दोगुने से भी ज्यादा होगी।

इससे पहले बुधवार को यूरोपियन यूनियन ने ट्रंप टैरिफ पर जवाबी कार्रवाई करते हुए कई अमेरिकी उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने को मंजूरी दी थी। यूरोपी यूनियन इसके माध्यम से अमेरिका पर समझौते का प्रेशर बनाना चाहता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनियन ने सोयाबीन, मांस, अण्डा, बादाम, लोहा, स्टील, कपड़ा, तम्बाकू और आइसक्रीम समेत कई अमेरिकी प्रोडक्ट्स को टारगेट किया गया था।

Created On :   10 April 2025 1:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story