China-America Tension: 'हम चुप नहीं बैठेंगे', अमेरिका के 125% टैरिफ लगाने पर चीन की चेतावनी, लंबा चलेगा ट्रेड वॉर!

- यूएस-चीन के बीच ट्रेड वॉर जारी
- ड्रैगन ने दी चेतावनी
- कहा- शांत नहीं रहेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के 104 फीसदी टैरिफ बढ़ा कर 125 प्रतिशत करने के बाद चीन ने बड़ी चेतावनी दी है। ड्रैगन ने कहा कि अमेरिका की मनमानी के सामने चीन शांत नहीं बैठेगा। जानकारी के मुताबिक, चीन के प्रवक्ता लिन जियान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमेरिका के टैरिफ वाले फैसले से पूरी दुनिया में नेगेटिव इंपैक्ट पड़ेगा। यह चेतावनी ऐसे समय पर आई है जब अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर के चलते तनाव बढ़ता जा रहा है। फिलहाल यह लग रहा है कि दोनों के देशों के बीच संबंध और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं।
'हम चुप नहीं बैठेंगे'
जानकारी के अनुसार, चीन के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि अमेरिका अपने इस फैसले पर कभी भी किसी देश का सहयोग हासिल नहीं कर सकेगा।ऐसा इसलिए क्योंकि यह ऐसे फैसले हैं जिनका दुनिया पर अच्छा असर नहीं पड़ेगा। वह अपनी इस कोशिश में कमयाब नहीं हो पाएगा। जहां तक हमारे देश का सवाल है तो हम अमेरिका के इस कदम पर चुप नहीं बैठेंगे। चीन के अधिकारी कभी भी अपनी जनता के हितों के साथ समझौता नहीं करेंगे।
चीन ने जारी की एडवाइजरी
चीन ने एक एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों को अमेरिका जाने में सावधानी बरतने को कहा है। यह एडवाइजरी बुधवार को चीन के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने जारी कर नागरिकों को अलर्ट किया है।
अमेरिका ने बढ़ाया टैरिफ
अमेरिका ने चीन पर 104 परसेंट टैरिफ लगाया था। जिसके बाद चीन ने पलटवार करते हुए 34% टैरिफ को 50 फीसदी बढ़ा दिया। यानी अब अमेरिका पर ड्रैगन ने 84 फीसदी टैरिफ लागू करने का एलान कर दिया है। अमेरिका इतने पर ही नहीं रुका। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात किए जाने वाले सामान पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है।
Created On :   10 April 2025 3:41 PM IST