China-America Tension: चीनियों के लिए असुरक्षित अमेरिका? बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच ड्रैगन ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को US जाने से किया अलर्ट

चीनियों के लिए असुरक्षित अमेरिका? बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच ड्रैगन ने जारी की एडवाइजरी,   नागरिकों को US जाने से किया अलर्ट
  • चीन-अमेरिका के बीच तनाव जारी
  • चीन ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
  • कहा- सोच-समझकर जाएं यूएस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस व्यापारिक तनाव का असर चीन की आम जनता पर भी पड़ने लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि चीन ने एक एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों को अमेरिका जाने में सावधानी बरतने को कहा है। यह एडवाइजरी बुधवार को चीन के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने जारी कर नागरिकों को अलर्ट किया है। अब तक तो दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर ही जारी था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ट्रैवलिंग की वजह से यह तनाव और भी ज्यादा बढ़ सकता है।

यह भी पढ़े -ट्रंप के टैरिफ से लड़ने के लिए चीन, जापान के साथ हाथ नहीं मिलाएगा साउथ कोरिया कार्यवाहक प्रधानमंत्री हान डक-सू

मंत्रालय की एडवाइजरी

चीन के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक आदेश जारी कर नागरिकों को अलर्ट किया है। मंत्रालय का कहना है कि अमेरिका में सुरक्षा को लेकर सेफ नहीं है। अगर कोई नगरिक यूएस जाने का प्लान बना रहे हैं तो अच्छी तरह सोच-समझकर फैसला लें। यह एडवाइजरी ऐसे समय दी गई है जब दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण होते जा रहे हैं।

अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर

अमेरिका ने चीन पर 104 परसेंट टैरिफ लगाया था। जिसके बाद चीन ने पलटवार करते हुए 34% टैरिफ को 50 फीसदी बढ़ा दिया। यानी अब अमेरिका पर ड्रैगन ने 84 फीसदी टैरिफ लागू करने का एलान कर दिया है। अमेरिका इतने पर ही नहीं रुका। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात किए जाने वाले सामान पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा- चीन ने ग्लोबल मार्केट के लिए अनादर दिखाया है, उसकी वजह से मैं चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर रहा हूं। यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उम्मीद है कि चीन आने वाले वक्त में यह बात समझ जाएगा कि अब अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के दिन चले गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल (जैसे को तैसा) टैरिफ को रोकने की परमिशन दी है। इस दौरान जो रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा, उस कम करके केवल 10 प्रतिशत कर दिया है। ये फैसला फौरन लागू होगा। बता दें कि चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने का मतलब है कि अमेरिका में बिकने वाला चीनी सामान की कीमत अब दोगुने से भी ज्यादा होगी।

Created On :   10 April 2025 12:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story