X Went Down Worldwide: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स तीन बार हुआ वर्ल्डवाइड डाउन, दोपहर और शाम के बाद रात में भी बंद रहा, यूजर्स को हो रही परेशानी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स तीन बार हुआ वर्ल्डवाइड डाउन, दोपहर और शाम के बाद रात में भी बंद रहा, यूजर्स को हो रही परेशानी
  • एक्स का सर्वर हुआ डाउन
  • 6 घंटे में तीन बार हुआ डाउन
  • 33 करोड़ से ज्यादा हैं वर्ल्डवाइड यूजर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स सोमवार के दिन तीन बार डाउन हुआ। इसकी वजह से दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। पहली बार दोपहर 3:30 बजे के करीब डाउन हुआ। इसके बाद शाम 7 बजे और फिर रात 8.30 बजे बंद हो गया।

यूजर्स कर रहे शिकायत

एक्स यूजर्स ने इसकी शिकायत वेबसाइट, एप और सर्वर कनेक्शन को लेकर शिकायतें कीं। दिनभर में वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर भारत से तीन हजार से ज्यादा, अमेरिका से 18 हजार और यूके से 10 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं। downdetector.in वेबसाइट्स और ऑनलाइन सर्विसेज के रियल टाइम में आउटेज यानी समस्याओं को ट्रैक करने वाला एक प्लेटफॉर्म है। इसके मुताबिक सोमवार को करीब 40 फीसदी यूजर्स को एप में समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं, 52 फीसदी को वेब में एक्सेस करने में समस्याएं हुईं। लगभग 7% ने बताया कि उन्हें सर्वर कनेक्शन में समस्या आई।

बता दें कि पूरी दुनिया में एक्स को यूज करने वाले यूजर्स की संख्या 33 करोड़ से ज्यादा है। इनमें सबसे ज्यादा अमेरिका में 9.5 करोड़ हैं। वहीं भारत में इनकी संख्या 2.7 करोड़ है। एक्स पर हर रोज 50 करोड़ पोस्ट किए जाते हैं। इसे जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था।

विश्व के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिजनेसमैन इलॉन मस्क ने ट्विटर को साल 2022 में खरीदा था। ये डील तब 44 बिलियन डॉलर में हुई थी। आज के समय से तुलना करें तो यह रकम करीब 4 लाख करोड़ रुपये होती है।

Created On :   10 March 2025 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story