रूस-यूक्रेन जंग और यूएस: शांति के करीब पहुंचने के लिए बातचीत की मंच पर आने को तैयार यूक्रेन, जेलेंस्की ने ट्रंप को लिखा खत

- व्हाइट हाउस की बहस के बाद जेलेंस्की ने लिखी चिट्ठी
- यूक्रेन में चुनाव चाहते हैं ट्रंप
- बातचीत की मेज पर आने को तैयार यूक्रेन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की तारीफ की है। दरअसल रूस ने जेलेंस्की के उस बयान की सराहना की है, जिसमें वह तीन साल से अधिक समय से जारी जंग को बातचीत के मंच पर खत्म करना चाहता है। रूस ने उनके बयान को सकारात्मक कदम बताया। रूस ने ये सब ट्रंप के अमेरिकी संसद में दिए गए संबोधन के बाद कहा है।
आपको बता दें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए दावा किया था कि उन्हें यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक पत्र भेजा है। ट्रंप ने पत्र के हवाले से कहा यूक्रेन जल्द से जल्द समझौते की मेज पर आने को तैयार है। यूक्रेन के लोगों से ज्यादा शांति की चाहत किसी को नहीं है।
मॉस्को ज़ेलेंस्की को बगैर चुनाव वाला अवैध नाता मानते है। यूक्रेनी मार्शल लॉ के अंतर्गत , जंग के दौरान चुनाव प्रतिबंधित हैं। यूरोपीय समर्थकों ने रूस के बड़े पैमाने पर आक्रामक होने के बीच मतदान के निलंबन का समर्थन किया है। हाल ही में ओवल ऑफिस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई। इसके ट्रंप ने जेलेंस्की को यूक्रेन में अलोकप्रिय नेता बताया। साथ ही ट्रंप ने सैन्य सहयोग को भी रोक दिया। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यह दृष्टिकोण आम तौर पर सकारात्मक है। क्रेमलिन बार-बार इस बात पर संदेह जताता रहा है कि जेलेंस्की उसके साथ बातचीत करेंगे।
Created On :   5 March 2025 7:35 PM IST