अमेरिका: सैन फ्रांसिस्को की कोर्ट से ट्रंप प्रशासन को बड़ा झटका, बर्खास्त कर्मचारियों को बड़ी राहत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को की एक कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन के कर्मचारियों की बर्खास्तगी वाले गैरकानूनी को अनुचित ठहराया। कोर्ट के फैसले से ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। न्यायाधीश के मुताबिक प्रोबेशन पर रहने वाले कर्मचारियों की सामूहिक बर्खास्तगी गैरकानूनी थी। अदालत के इस फैसले अस्थायी राहत मिली है। सरकार के वकीलों ने प्रशासन का पक्ष रखते हुए कहा कि कार्मिक प्रबंधन कार्यालय ने बर्खास्तगी का आदेश नहीं दिया, बल्कि एजेंसियों से समीक्षा करने और यह तय करने के लिए कहा कि क्या प्रोबेशन पर चल रहे कर्मचारी आगे की नौकरी के लिए उपयुक्त हैं या नहीं।
आपको बता दें अमेरिका में परिवीक्षाधीन कर्मचारियों को नौकरी की गारंटी नहीं दी जाती है और केवल अच्छे प्रदर्शन करने वाले और मिशन-महत्वपूर्ण कर्मचारियों को ही रखा जाता है। संघीय एजेंसियों में करीब 200,000 परिवीक्षाधीन कर्मचारी हैं।
आदेश में आगे लिखा है कि ओपीएम को किसी भी कानून के तहत अपने अलावा किसी अन्य कर्मचारी को नौकरी पर रखने या बर्खास्ती करने का कोई अधिकार नहीं है। ट्रम्प ने संघीय कार्यबल को अधिक कार्यबल वाला और लापरवाह कहा था। आपको बता दें ट्रंप प्रशासन ने कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसकी वहां खूब आलोचना हो रही है।
कुछ संगठनों ने ट्रम्प प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर कटौती को रोकने के लिए मुकदमा दायर किया था। जिस पर कोर्ट ने अस्थायी राहत देते हुए यह आदेश दिया। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के जिला जस्टिस विलियम अलसुप ने कार्मिक प्रबंधन कार्यालय (ओपीएम) को ऑर्डर दिया कि उसके पास रक्षा विभाग सहित प्रोबेशन पर काम कर रहे कर्मियों को बर्खास्त करने का कोई अधिकार नहीं है।
Created On :   28 Feb 2025 10:17 AM IST