पुलिस पर हमला: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो पुलिस वैन पर रॉकेट से हमला, 11 की मौत, कई पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक
- 11 पुलिसकर्मियों की मौत, कई घायल
- बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
- बंधक पुलिसकर्मियों को छुड़ाने के निर्देश
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बीते दिन बृहस्पतिवार को पुलिसकर्मियों पर रॉकेट से हमला कर दिया गया, जिसमें कम से कम 11 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले में कई पुलिसकर्मियों को उस समय बंधक भी बना लिया गया। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब दो पुलिस मोबाइल वैन माचा प्वाइंट पर कीचड़ वाली सड़क में फंस गईं।
सरकारी समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के मुताबिक पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बीच डकैत वहां पहुंच गए और उन पर रॉकेट से हमला कर दिया। हमले में कम से कम 11 पुलिसकर्मी मौके पर ही मारे गए, जबकि उनमें से कुछ को बंधक बना लिया गया और बाकी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। हमले के बाद अपराधी भागने में सफल रहे।
भाषा ने लिखा है प्रवक्ता ने यह भी कहा कि घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रहीम यार खान के शेख जायद अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने आईजी पुलिस डॉ. उस्मान अनवर को मौके पर पहुंचने और डकैतों द्वारा बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को बरामद करने के लिए अभियान शुरू करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे जिलों के कच्चे इलाकों (उपनगरों) में अपराधियों का शासन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Created On :   23 Aug 2024 4:45 AM GMT