अमेरिकी: राष्ट्रीय खुफिया एजेन्सी की निदेशक तुलसी गबार्ड भारत, जापान और थाईलैंड की यात्रा पर

राष्ट्रीय खुफिया एजेन्सी की निदेशक तुलसी गबार्ड भारत, जापान और थाईलैंड की यात्रा पर
  • तीन देशों की यात्रा पर निदेशक तुलसी गबार्ड
  • ट्रम्प- मोदी द्विपक्षीय बैठक से पहले पीएम मोदी से हुई थी मुलाकात
  • मजबूत संबंध, समझ और संपर्क का मार्ग बनाना महत्वपूर्ण-गबार्ड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया एजेन्सी की निदेशक तुलसी गबार्ड हिन्द प्रशांत के तीन देशों का दौरा करने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक तुलसी गबार्ड भारत, जापान और थाईलैंड की यात्रा पर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गबार्ड ने फरवरी में व्हाइट हाउस में ट्रम्प- मोदी द्विपक्षीय बैठक से पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

तुलसी गबार्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मैं हिन्द प्रशांत के कुछ देशों की यात्रा पर हूं। एक ऐसा क्षेत्र जिसे मैं बहुत अच्छी तरह से जानती हूं क्योंकि मैं इस क्षेत्र में पली-बढ़ी हूं। मैं जापान, थाईलैंड और भारत जाऊंगी, वापस आने से पहले फ्रांस में कुछ समय के लिए रूकूंगी।

तुलसी ने कहा शांति, स्वतंत्रता और समृद्धि के यूएस राष्ट्रपति ट्रम्प के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए मजबूत संबंध, समझ और संपर्क का मार्ग बनाना महत्वपूर्ण है। गबार्ड ने कहा होनोलुलु जहां मैं आईसी पार्टिसिपेट और इंडोपैकोम (यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड) के नेताओं और ट्रैनिंग ले रहे हमारे सैनिकों से मिलूंगी। आपको बता दें अमेरिका में दूसरी बार निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक का पदभार संभालने के बाद तुलसी गबार्ड की यह पहली भारत यात्रा होगी।

गैबार्ड का जन्म 12 अप्रैल 1981 को माइक गैबार्ड और कैरोल पोर्टर के घर हुआ था। हिंदू धर्म में पवित्र पौधे तुलसी के नाम पर उनका नाम रखा गया है। नाम की वजह से लोग उन्हें हिंदू समझ बैठते है, जबकि वो हिंदू नहीं है। ना ही वो भारतीय मूल की है। गैबार्ड ने कई मौकों पर भारत के पक्ष में आवाज़ उठाई है और आतंकवादियों को पनाह देने के लिए पाकिस्तान की खुलकर आलोचना की है।

Created On :   11 March 2025 1:04 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story