पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पंजाब प्रांत में अपनी बेटी मरियम नवाज की सरकार में संभालेंगे अहम पद, विपक्ष ने कसा तंज

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पंजाब प्रांत में अपनी बेटी मरियम नवाज की सरकार में संभालेंगे अहम पद, विपक्ष ने कसा तंज
  • नवाज शरीफ का पीटीआई ने उड़ाया मजाक
  • विपक्षी नेता शौकत बसरा ने शरीफ पर लगाया आरोप
  • खोई हुई विरासत को संरक्षित करना एक राष्ट्रीय कर्तव्य- शरीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहें नवाज शरीफ अब अपनी बेटी मरियम नवाज की पंजाब प्रांत की सरकार में अहम पद संभालने वाले है। बेटी की सरकार में पद लेने के चलते शरीफ विपक्षी पार्टियों के नेताओं के निशाने पर आ गए है। शरीफ पर विरोधी नेता तंज कस रहे है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने शरीफ को मिली नई जिम्मेदारी पर सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष का मजाक उड़ाया और उन्हें सरकारी नौकरी मिलने पर बधाई दी। पंजाब सरकार ने 100 से अधिक इमारतों को ऐतिहासिक विरासत स्थल के रूप में बांटा गया है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अब पंजाब प्रांत में अपनी बेटी मरियम नवाज की सरकार में लाहौर अथॉरिटी फॉर हेरिटेज रिवाइवल (एलएएचआर) के मुख्य संरक्षक की कमान संभालेंगे। जिसके बाद अब नवाज शरीफ लाहौर में औपनिवेशिक काल की कई इमारतों के जीर्णोद्धार का काम देखेंगे। नवाज शरीफ ने कहा, 'पुराना लाहौर अविश्वसनीय रूप से खूबसूरत है और इसे इसके मूल स्वरूप में बहाल किया जाना चाहिए। हमारी खोई हुई विरासत को संरक्षित करना एक राष्ट्रीय कर्तव्य है। नवाज शरीफ ने लाहौर की विरासत को बहाल करने के लिए वाल्ड सिटी अथॉरिटी लाहौर से एक व्यापक योजना मांगी है।

विपक्षी नेता शौकत बसरा ने कहा 2024 के चुनावों में अपमानजनक हार के बाद नवाज शरीफ सेवानिवृत्त जीवन जी रहे हैं। बसरा ने कहा इमरान खान का जनादेश चुराकर नवाज और जरदारी की पार्टियों पीएमएलएन और पीपीपी को दिया।

आपको बता दें 2023 में नवाज चौथी बार पीएम बनने के लिए लंदन से वापस लौटे थे, लेकिन सैना ने उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ को पीएम बनाने के लिए चुना। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि बड़े शरीफ को अपने घाव चाटने के लिए छोड़ा गया है। शौकत बसरा ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, 'अब नवाज शरीफ लाहौर के चारदीवारी वाले शहर की पुरानी इमारतों की निगरानी करेंगे।

Created On :   20 March 2025 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story