पाक में फिर बवाल: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर पाकिस्तान के हालात बिगड़े

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की  रिहाई की मांग को लेकर पाकिस्तान के हालात बिगड़े
  • इमरान खान के हजारों समर्थक सड़कों पर उतरें
  • समर्थकों ने श्रीनगर हाईवे पर रेंजर्स को गाड़ियों से कुचला , 4 पैराट्रूपर्स की मौत
  • पीटीआई कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हिंसक झड़प

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के दिन-प्रतिदिन हालात बिगड़ते जा रहे है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हजारों समर्थक उनकी रिहाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए है। उनके सैकड़ों समर्थक इस्लामाबाद में घुस गए हैं। पूर्व पीएम खान के समर्थकों ने श्रीनगर हाईवे पर रेंजर्स को गाड़ियों से कुचल दिया। जिसमें 4 पैराट्रूपर्स की मौत होने की खबर है।

खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर और इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को उनकी रिहाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किए। उन्होंने अपनी मांग की शुरूआत आतंकवाद प्रभावित प्रांत से की। प्रदर्शनकारी डी-चौक पर धरना देने पर अड़े है।

डी-चौक पर राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद और सर्वोच्च न्यायालय स्थित हैं। पुलिस ने यहां के सभी मार्गों को बैरिकेड लगाकार रोक लगा दी है। हालांकि खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने इन्हें हटा दिया और आगे बढ़ गए।

प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की रिहाई की मांग के साथ ही संसद तक मार्च निकालकर धरना देने का ऐलान किया है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जगह जगह बैरिकेड्स लहगज गए हैं। प्रदर्शनकारियों बैरिकेड्स हटा दिए, इस दौरान पीटीआई कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हिंसक झड़प होने की खबर है।

खबरों से मिली जानकाारी के अनुसार इनके अलावा कई पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। भारी प्रदर्शन को देखते हुए सेना को बुला लिया गया है। अशांति और किसी भी प्रकार से आतंकी वारदात से बचने के लिए गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं। आपको बता दें पिछले साल अगस्त से 72 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में बंद हैं।

Created On :   26 Nov 2024 8:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story