पीएम का यूक्रेन दौरा: दस घंटे लंबा ट्रेन का सफर कर जेलेंस्की से मिलने पहुंचे मोदी, वॉर में मारे गए बच्चों को दी श्रद्धांजलि, कीव में गुजारेंगे 7 घंटे

दस घंटे लंबा ट्रेन का सफर कर जेलेंस्की से मिलने पहुंचे मोदी, वॉर में मारे गए बच्चों को दी श्रद्धांजलि, कीव में गुजारेंगे 7 घंटे
  • पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा
  • प्रधानमंत्री ने की राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात
  • जांग में मारे गए बच्चों को अर्पित की श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के 2 दिवसीय दौरे के बाद यूक्रेन पहुंचे हैं। ढाई साल से जारी रूस और यूक्रेन वॉर के बीच पीएम ने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिले। पीएम मोदी और प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचकर युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी की कांस्य की प्रतिमा पर फूल भी अर्पित किए। पीएम करीब 10 घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद कीव पहुंचे। वह यहां 7 घंटे बिताएंगे। मोदी कीव में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिले।

यह भी पढ़े -महिला बैंक में 242 करोड़ के गबन मामले की होगी जांच, एसआईटी गठित

यह भी पढ़े -प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने पहले ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ की देशवासियों को दी बधाई

PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात की। प्रेसिडेंट जेलेंस्की और पीएम मोदी यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे। वहां दोनों नेताओं ने रूस और यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि, यह यूक्रेन का सबसे बड़ा म्यूजियम है।

महात्मा गंधी की प्रतिमा पर फूल अर्पित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीव एवी फोमिन बॉटनिकल गार्डन पहुंचे। जहां उन्होंने महात्मा गांधी की कांस्य की प्रतमा पर फूल अर्पित किए। इस मूर्ती को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर साल 2020 में बनाया गया था।

गुरुवार को पूरी की थी पोलैंड यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पोलैंड की दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा पूरी की। यह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की 1979 की यात्रा के बाद 45 साल में किसी शीर्ष भारतीय नेता की पहली पोलैंड यात्रा है। पीएम मोदी ने अपने पोलिश समकक्ष डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा के साथ अलग-अलग बैठक की। इसके अलावा उन्होंने यहां उन प्रमुख स्थलों का भी दौरा किया, जो दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों की याद दिलाते हैं।

यह भी पढ़े -भारत में नीतिगत सुधारों से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर नए दौर की तेजी के लिए तैयार नुवामा

Created On :   23 Aug 2024 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story