ब्रिटिश: पीएम कीर स्टार्मर ने ट्रंप के टैरिफ को लेकर कई वैश्विक नेताओं से की चर्चा

- ट्रंप ने 2 अप्रैल को लगाया जवाबी टैरिफ
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर नाराजगी जाहिर की
- यूरोप को ट्रंप के टैरिफ का सामना करने के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर यूरोपीय संघ की चैयरमेन उर्सुला वॉन डेर लेयेन और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज समेत दुनिया भर के तमाम वैश्विक नेताओं से बात की है।
यूके पीएम कीर स्टार्मर ने ट्रंप के टैरिफ पर जोर देकर कहा यह वैश्विक अर्थव्यवस्था का आंतिम दौर है, और एक नए युग की तैयारी है। यूके पीएम ने ट्रंप की टैरिफ रणनीति पर निराशा जाहिर की है। आपको बता दें दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी संभालने के बाद ट्रंप नए -नए एतिहासिक निर्णय ले रहे है। हालांकि कुछ विवादों में भी घिरते जा रहे है। जिनमें प्रमुखता से डोनाल्ड ट्रंप ने दो अप्रैल को कई देशों पर जवाबी टैरिफ लगाया है। यह टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होने जा रहे हैं।
यूरोप को ट्रंप के टैरिफ का सामना करने के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए। साथ ही निर्धारित करना होगा कि मेहनतकश लोगों पर इसका असर कम से कम पड़े। साथ ही आर्थिक स्थिरता बनाए रखने के लिए अन्य देशों के साथ मिलकर काम करना चाहिए।
ब्रिटेन पीएम स्टार्मर ने कहा अब देश अपने -अपने राष्ट्रीय हित में काम करना जारी रखेगे। साथ ही अपनी अर्थव्यवस्था और वैश्विक व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि ब्रिटिश को अन्य देशों के साथ अपने व्यापारिक संबंध मजबूत करने होंगे। यहीं उसके लिए महत्वपूर्ण है।
यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कीर स्टार्मर से बात की और ग्लोबल अर्थव्यवस्था पर ट्रंप टैरिफ के प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने आगे कहा हमने सुरक्षा और रक्षा, आगामी ईयू-यूके शिखर सम्मेलन पर भी चर्चा की।
Created On :   7 April 2025 10:10 AM IST