पाकिस्तानी सेना ड्रोन स्ट्राइक: सुरक्षा बलों ने किया अपने ही लोगों पर ड्रोन अटैक, 9 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा आतंकियों को मारने का दावा!

- पाकिस्तानी सेना ने किया ड्रोन स्ट्राइक
- 9 लोगों की गई जान
- 12 आतंकवादियों के ढेर होने का दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों की तरफ से ड्रोन हमले किए गए थे। उन हमलों में 9 पाकिस्तानी नागरिकों की जान चली गई है। साथ ही पाकिस्तानी सेना की तरफ से दावा किया जा रहा है कि, आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए इन हमलों में 12 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। दिए गए एक बयान में कहा है कि, आतंकवाद रोधी अभियान के तहत मरदान जिले के कटलांग के सुतूर पहाड़ी क्षेत्र में आतंकवादियों के बेस को निशाना बनाया है।
मुहम्मद अब्बास ने दी जानकारी
रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता मुहम्मद अब्बास ने है कि, उन्होंने जिला उपायुक्त के निर्देश पर ही मरदान-स्वात मोटरवे पर सात पुरुषों और दो महिलाओं के शव को मेडिकल कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित किया था। उन्होंने आगे कहा कि, जो लोग मरे हैं उनके शवों की पहचान नहीं हो पाई है। सभी शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि, जो लोग मरे हैं वो जिले के चरवाहे थे। उनका आतंकियों से कोई भी लेना-देना नहीं था।
स्थानीय लोगों की तरफ से विरोध प्रदर्शन
इन हमलों के बाद ही स्थानीय लोगों ने शवों को मोटरवे पर रख दिया और इस दौरान उनकी तरफ से विरोध प्रदर्शन जारी कर दिया था। बातचीत करने के बाद उन लोगों ने विरोध प्रदर्शन बंद कर दिया था। सभी शवों को डीएनए टेस्ट्स के लिए ले रेस्क्यू सर्विस को दे दिया गया है। अधिकारी की तरफ से बताया गया है कि, इस ऑपरेशन में 12 आतंकवादी ढेर हुए हैं, जिसमें कुछ कुख्यात आतंकी भी थे। उन आतंकियों पर इनाम भी रखा गया था।
किस आतंकी पर कितना था इनाम?
उन्होंने आगे बताया कि ड्रोन अटैक में मारे गए एक आतंकी मोहसिन बाकिर के पर 7 मिलियन (पाकिस्तानी रुपए) का इनाम था। उसके बाद दूसरे नंबर पर कमांडर अब्बास के सिर पर 5 मिलियन (पाकिस्तानी रुपए) का इनाम था। यह ऑपरेशन हथियारबंद आतंकवादियों के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया था।
नागरिक भी आए लपेटे में
एक बयान में बताया गया है कि इस ऑपरेशन के समय गलती से कुछ आम नागरिक भी मारे गए हैं। खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन गंदापुर ने कहा कि इस ऑपरेशन के समय नागरिकों की मौत बहुत ही निंदनीय और दुखद है।
सहायता करेंगे प्रदान
सरकार ने कहा है कि, वो घायलों को चिकित्सा सहायता देगी। पीड़ितों के परिवारों को राहत और मुआवजा उपलब्ध कराएगी। क्षेत्र में नागरिकों की मौजूदगी से जुड़ी परिस्थितियों की जांच के लिए सारे इंतजाम किए जाएंगे। नागरिकों की सुरक्षा को बनाए रखते हुए खतरों को खत्म कम करने पर ध्यान दिया जाएगा, जिससे भविष्य में गलती न हो।
Created On :   30 March 2025 5:44 PM IST