Pakistan train hijacking: पाकिस्तान आर्मी ने अभी तक छुड़ाए 80 बंधक, ऑपरेशन जारी, मंत्री मोहसिन नकवी बोले - 'ऐसे जानवरों से समझौता नहीं'

- बीएलए ने बलूचिस्तान में ट्रेन पर किया कब्जा
- पाकिस्तान सेना का पैसेंजर रिहाई ऑपरेशन जारी
- अब तक 80 पैंसेजरों को छुड़ाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने मंगलवार को बलूचिस्तान के क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। इस ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री सवार थे। BLA ने इन पैसेंजर्स में से 214 को बंधक बना लिया, जबकि 30 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या कर दी।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान आर्मी ने 80 बंधकों को रिहा करा लिया है। इनमें 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। बाकी की रिहाई के लिए ऑपरेशन जारी है। बता दें कि बीएलए ने पैसेंजर्स को छोड़ने के बदले पाकिस्तान सरकार से अपने लड़ाकों के रिहाई की मांग की है। BLA ने पाकिस्तान की शाहबाज सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। आतंकी संगठन का कहना है कि यह फैसला बदलेगा नहीं।
'ये कायर लड़ाके' - गृह राज्यमंत्री
इस मामले पर पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा कि सेना के जवानों ने कुछ यात्रियों को रिहा कर लिया है। कई लोगों को ट्रेन से उतारकर पहाड़ी इलाकों में ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि बीएलए के लड़ाके महिलाओं और बच्चों को ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। सेना के जवान सावधानी से काम कर रहे हैं क्योंकि इसमें लोगों की जान जाने का खतरा है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। ये लड़ाके कायर हैं। वे आसान टारगेट चुनते हैं और छिपकर हमला करते हैं।
वहीं पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि हम ऐसे जानवरों से कोई समझौता नहीं करेंगे, जिन्होंने बेकसूर यात्रियों पर गोलीबारी की, उन्हें जान से मारा। वहीं, इसे लेकर पाकिस्तानी सेना ने अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है।
Created On :   12 March 2025 2:30 AM IST