Coronavirus: चीन के वुहान शहर में झींगे बेचने वाली इस महिला से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस, इलाज के बाद जिंदा बच गई

Wei Guixian woman was the zero patient infected with the coronavirus fish market Wuhan city of China China website the paper
Coronavirus: चीन के वुहान शहर में झींगे बेचने वाली इस महिला से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस, इलाज के बाद जिंदा बच गई
Coronavirus: चीन के वुहान शहर में झींगे बेचने वाली इस महिला से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस, इलाज के बाद जिंदा बच गई
हाईलाइट
  • चीन के शी मार्केट में झींगे बेचती थी महिला
  • चीन न्यूज वेबसाइट द पेपर ने किया दावा
  • वुहान शहर में मिली कोरोना की जीरो पेशेंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैल चुके कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। चीन की न्यूज वेबसाइट The paper की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के जीरो पेशेंट (पहला मरीज) के बारे में पता चल गया है। वेबसाइट ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज वुहान शहर के मछली बाजार में झींगे बेचने वाली 57 वर्षीय एक महिला थी। वेई गुइज़ियन (Wei Guixian) नाम की इस महिला को ही सबसे पहले कोविड-19 (covid-19) संक्रमण हुआ था। इस पूरे मामले चौंकाने वाली बात यह है कि लगभग एक महीने इलाज कराने के बाद ये महिला पूरी तरह से स्वस्थ हो गई और आज जिंदा भी है। 

न्यूयॉर्क के एक अंग्रेजी अखबार The Wall Street Journal के मुताबिक वेई गुइज़ियन नाम की ये महिला 10 दिसंबर 2019 को उस वक्त संक्रमित हुई जब झींगे बेचने के दौरान मछली बाजार में बने सार्वजनिक शौचालय में पेशाब करने गई थी। इसके बाद से महिला को सर्दी-जुकाम हुआ। हालत ज्यादा खराब होने के बाद वुहान (Wuhan) के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 31 दिंसबर 2019 को वुहान के म्यूनिसिपल हेल्थ कमीशन ने सबसे पहले महिला के नाम का खुलासा किया। वेई गुइज़ियन उन 27 मरीजों में शामिल थी जिन्हें सबसे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया था। ये सभी मरीज शी मार्केट से ही आए थे। 

जीरो पेशेंट को लेकर अभी भी दुनिया भर में बहस जारी है। वेई गुइज़ियन के नाम को लेकर भारतीय मीडिया में पीटीआई, आईएएनएस और विदेशी मीडिया में द मिरर, न्यूज डॉट, द पेपर ने खुलासा किया है। हालांकि चीन सरकार की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं चीन के कुछ अखबारों का दावा है कि ये वायरस अमेरिका की किसी प्रयोगशाला में विकसित किया गया है। वहीं अमेरिका इस वायरस के लिए पहले ही चीन को जिम्मेदार ठहरा चुका है। इसके बाद चीन और अमेरिका में आरोपों का दौर जारी है। 

क्या होता है जीरो पेशेंट
मेडिकल के क्षेत्र की भाषा में किसी भी बीमारी के पहले मरीज को "जीरो पेशेंट " कहा जाता है। पूरी दुनिया कोरोना वायरस(कोविड-19) से संक्रमित पहले मरीज की ही तलाश कर रही है। अब तक जो भी रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक वेई गुइज़ियन कोविड-19 से संक्रमित पहली मरीज है।


 

 

Created On :   29 March 2020 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story