बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान में इजराइल विरोधी प्रदर्शन: कट्टरपंथियों ने KFC आउटलेट में घुसकर की मारपीट और लूटपाट, कर्मचारी की गोली मारकर की हत्या

- पाकिस्तान में इजराइल के विरोध में हुए प्रदर्शन
- टीएलपी के उपद्रवियों ने केएफसी आउटलेट में किया हमला
- एक दिन पहले रावलपिंडी में भी किया था हमला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने KFC के आउटलेट पर लूटपाट, तोड़फोड़ और मारपीट की। देश के कट्टरपंथी इस्लामी ग्रुप तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) द्वारा किये गए इस हमले में आउटलेट में काम करने वाले कर्मचारी की मौत हो गई।
घटना लाहौर के पास स्थित शेखपुरा की है। पुलिस ने बताया कि तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के कार्यकर्ताओं ने सुबह के समय केएफसी आउटलेट पर हमला किया था। उन्होंने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करते हुए वहां के स्टाफ पर फायरिंग की, जिसमें 40 साल के एक कर्मचारी आसिफ नवाज की मौत हो गई। वहीं, बाकी के स्टाफ के लोग आउटलेट छोड़कर भाग गए।
जब तक पुलिस मौके पर पहुंती तो उपद्रवी भाग चुके थे। इस मामले में 3 दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है। बता दें कि इससे एक दिन पहले तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के कार्यकर्ताओं ने रावलपिंडी में भी केएफसी आउटलेट में तोड़फोड़ की थी। वहीं, एक हफ्ते पहले कराची और लाहौर में इसी तरह की घटना हुई थीं। पंजाब पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए टीएलपी के 17 मेंबर्स को गिरफ्तार किया था।
बांग्लादेश में उपद्रवी ने किया था हमला
कुछ दिनों पहले बांग्लादेश में भी इजराइल के गाजा पट्टी हमले का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कई इंटरनेशनल ब्रांड्स की दुकानों में लूटपाट और तोड़फोड़ कर उत्पात मचाया था। प्रदर्शनकारी बाटा, KFC, पिज्जा हट और प्यूमा जैसे ब्रांड के शोरूम में घुस गए थे और वहां रखे सामानों को नुकसान पहुंचाया था।
घटना उस समय हुई थी जब हजारों लोग फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सिलहट, चटगांव, खुलना, बरिशाल, कमिला और ढाका में सड़कों पर उतरे थे। माना जा रहा है कि ये हिंसा उन अफवाह के चलते फैली थी, जिनमें ये दावा किया गया था कि ये कंपनियां इजराइल से जुड़ी हैं और उसका समर्थन करती हैं।
Created On :   17 April 2025 12:35 AM IST