जान बचाने के लिए यहां छिपे हैं वोलोदिमीर जेलेंस्की, खुफिया जगह से रख रहे हैं सेना पर नजर, पत्नी ओलेना ज़ेलेंस्की से रोज सुबह होती है बात

Volodymyr Zelensky is hiding here to save his life, wife Olena Zelensky is appealing to stop the massacre
जान बचाने के लिए यहां छिपे हैं वोलोदिमीर जेलेंस्की, खुफिया जगह से रख रहे हैं सेना पर नजर, पत्नी ओलेना ज़ेलेंस्की से रोज सुबह होती है बात
रूस-यूक्रेन युद्ध जान बचाने के लिए यहां छिपे हैं वोलोदिमीर जेलेंस्की, खुफिया जगह से रख रहे हैं सेना पर नजर, पत्नी ओलेना ज़ेलेंस्की से रोज सुबह होती है बात
हाईलाइट
  • राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की अपनी जान बचाकर बंकर में छिपे
  • ओलेना जेलेंस्की को अपने पति की सलामती की चिंता

डिजिटल डेस्क, कीव। रूस और यूक्रेन के बीच भयंकर युद्ध जारी है। रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर दिया है। युद्ध के बीच कई ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसको देखकर लोग दंग हो रहे हैं। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को शांतिपूर्वक तरीके खत्म कराने के लिए कई देशों ने मध्यस्थता भी की लेकिन रूस ने किसी की नहीं मानी।

यूक्रेन में तबाही के मंजर को देखकर दुनियाभर के देश तत्काल युद्ध विराम की वकालत कर रहे हैं। उधर खबर आ रही है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की अपनी जान बचाकर बंकर में छिपे हुए हैं। जहां से वह अपनी सेना की मॉनिटिरिंग भी कर रहे हैं। 

इन वजहों से बंकर में छिपे हैं जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की जान को खतरा है, रूसी सेना के ताबड़तोड़ हमलों के तांडव के बीच जेलेंस्की के ऊपर 24 घंटे खतरा बना रहता है। बताया जा रहा है कि इन्हीं वजहों से जेलेंस्की अपनी जान बचाकर बंकर में जा छिपे हैं। जहां से अपनी सेना का नेतृत्व कर रहे हैं। रूसी निशाने पर रहने के कारण जेलेंस्की जमीन के नीचे बने बंकर में रह रहे हैं। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी यूक्रेनी सेना के सबसे फुर्तीले स्नाइपर कमांडोज संभाल रहे हैं।

खबरों के मुताबिक जेलेंस्की 24 घंटे में केवल दो घंटे ही सो पाते हैं और तीन से चार दिन के बीच एक बार ही बंकर से बाहर निकलते हैं। वहीं बताया जा रहा है कि जेलेंस्की का पूरा परिवार दूर कहीं दूसरे बंकर में छिपा हुआ है। यूक्रेन की इंटेंलिजेंस एजेंसीज के पास इस बात को लेकर विश्वसनीय इनपुट हैं कि जेलेंस्की के साथ उनकी पत्नी व बच्चों को भी जान खतरा है। 

जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की ने की ये अपील

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की जहां देश के कई हिस्सों का जायजा ले रहे हैं तो वहीं यूक्रेन की फर्स्ट लेडी और राष्ट्रपति की पत्नी ओलेना जेलेंस्की सोशल मीडिया पर काफी ज्याद एक्टिव हो गई हैं। यूक्रेन में तबाही के मंजर की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर पश्चिमी देशों से इस मुद्दे पर रूस के खिलाफ कदम उठाने और इस नरसंहार को रोकने की अपील की है। 

ओलेना जेलेंस्की को क्यों सता रही हैं चिंता?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी व यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्की को अपने पति की सलामती की चिंता सता रही है। खबरों के मुताबिक बीते फरवरी माह से रूसी आक्रमण के बाद से अब तक एक दर्जन से ज्यादा बार जेलेंस्की की हत्या का प्रयास किया जा चुका है। लेकिन वे किसी तरह जान बचाकर छिपे हुए हैं।

ओलेना जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की हर महिला की तरह ही उन्हें भी अपने पति की जान को लेकर डर लगता है। आगे कहती है कि हर सुबह अपने पति को  फोन करने से पहले ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सब कुछ जल्दी ठीक हो जाए। मैं जानती हूं कि मेरे पति बेहद मजबूत और सहनशील हैं, फिर भी दुआ करती हूं कि भगवान देशवासियों के हित में लड़ाई जीतने की हिम्मत दें।


 

Created On :   7 April 2022 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story