सदन की स्पीकर नैंसी के पति को शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में जेल

US House Speaker Nancys husband jailed for drunken driving
सदन की स्पीकर नैंसी के पति को शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में जेल
अमेरिका सदन की स्पीकर नैंसी के पति को शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में जेल
हाईलाइट
  • अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी के पति को शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में जेल

लॉस एंजेलिस, 24 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी को शराब पीकर गाड़ी चलाने का दोषी पाया गया। अधिकारियों के अनुसार, उन्हें पांच दिन जेल और तीन साल की प्रोबेशन की सजा सुनाई गई।

मई 2022 में नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर नापा काउंटी शहर याउंटविले में हुई कार दुर्घटना के सिलसिले में शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

बताया जा रहा है कि वो अल्कोहल पीकर गाड़ी चला रहे थे। उनके ब्लड में अल्कोहल की मात्रा 0.08 प्रतिशत पाई गई, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल ने मई में कहा कि नापा काउंटी में 30 वर्षीय पेलोसी की कार की टक्कर एक जीप से हुई थी।

नापा काउंटी के जिला अटॉर्नी के कार्यालय ने कहा कि टेस्ट में ब्लड में अल्कोहल की मात्रा 0.082 प्रतिशत पाई गई। उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पॉल पेलोसी सैन फ्रांस्सिको स्थित एक निवेश फर्म, फाइनेंशियल लीजिंग सर्विसेज के मालिक हैं।

नैंसी और पॉल पेलोसी की शादी 1963 से हुई थी।

 

पीके/एसजीके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 Aug 2022 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story