यूक्रेन ने आईएईए को बताया, जेपोरजिया एनपीपी प्रबंधन रूसी बलों के आदेश मानता है
By - Bhaskar Hindi |7 March 2022 4:47 AM IST
रूस -यूक्रेन तनाव यूक्रेन ने आईएईए को बताया, जेपोरजिया एनपीपी प्रबंधन रूसी बलों के आदेश मानता है
हाईलाइट
- परमाणु ऊर्जा संयंत्र की बिजली इकाइयों को खतरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) को सूचित किया है कि जेपोरजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र का प्रबंधन इस समय रूसी सेना के कमांडर आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी के आदेश के अधीन है।
आईएईए ने ट्वीट किया, यूक्रेन ने आज अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को सूचित किया कि जब पूर्णकालिक कर्मियों ने जेपोरजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र का संचालन जारी रखा, तो संयंत्र का प्रबंधन अब रूसी सेना के कमांडर के आदेश के अधीन है। संयुक्त राष्ट्र में रूसी स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेंज्या ने कहा कि यूक्रेन में परमाणु ऊर्जा संयंत्र की बिजली इकाइयों की सुरक्षा के लिए कुछ भी खतरा नहीं है।
(आईएएनएस)
Created On :   7 March 2022 1:00 AM IST
Next Story