युद्ध की समाप्ति को लेकर दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की बातचीत जारी, अमेरिका कर रहा है नए और बड़े गेमप्लान की तैयारी

युद्ध की समाप्ति को लेकर दोनों देशों के बीच तीसरे  दौर की बातचीत जारी, अमेरिका कर रहा है नए और बड़े गेमप्लान की तैयारी
यूक्रेन- रूस विवाद युद्ध की समाप्ति को लेकर दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की बातचीत जारी, अमेरिका कर रहा है नए और बड़े गेमप्लान की तैयारी
हाईलाइट
  • यूक्रेन और रूस के बीच 28 फरवरी और 3 मार्च को दो दौर की बातचीत हुई है।

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है। लगातार12वें दिन भी दोनों देशों की सेना आमने - सामने है। रूस जहां यूक्रेन पर तख्ता पलट करना चाहता है वहीं यूक्रेन के ईरादे भी रूसी सेना के सामने पीछे हटते नहीं दिखाई दे रहे है। यूक्रेन दुनिया के तमाम देशों से इस युद्ध में उसका सहयोग करने की अपील कर रहा है। कई देशों ने यूक्रेन को हथियार देने की बात भी कह दी है। लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जो आपसी बातचीत के तहत इस युद्ध को समाप्त करने की बात कह रहे हैं। वहीं इस युद्ध को लेकर जिसे अधिक जिम्मेदार माना जा रहा है वह देश है अमेरिका। जानकारों का मानना है कि आज भी अमेरिका कुछ अलग करने का सोच रहा है। 

अमेरिका का नया प्लान  
इस युद्ध के अहम किरदार अमेरिका को माना जा रहा है। एक ओर कयास लगाए जा रहे हैं कि बातचीत के माध्यम  इसका हल निकाला सकता है। वहीं अमेरिका पर्दे के पीछे से अपना प्लान तैयार कर रहा है। अमेरिका का प्लान है कि वह किसी भी तरह से वोलोदिमिर जेलेंस्‍की की सरकार को बचाने में कामयाब हो सके। जिससे रूसी सेना का भले ही यूक्रेन पर कब्जा हो जाये लेकिन जेलेंस्‍की की  सरकार पोलैंड से चलती रहे। 

अमेरिका के अखबार वॉशिंगटन पोस्‍ट ने अमेरिकी सरकार  के सूत्रों के हवाले से बताया कि "वह आपात स्थिति के लिए योजनाएं तैयार कर रहे हैं।" अखबार की माने तो  यूक्रेन का साथ देने वाले  देश निर्वासित सरकार के गठन में यूक्रेन की मदद कर सकते हैं। जिससे गुरिल्‍ला युद्ध को जारी रखा जा सके। आपको बता दें  4 मार्च को रूस की संसद के स्‍पीकर ने कहा था कि राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की पोलैंड गए थे, हालांकि उनके इस बयान की पुष्टि नहीं हुई है।

तीसरे दौर की वार्ता आज 
यूक्रेन और रूस के बीच तीसरे दौर की बातचीत आज हो रही है।  इससे पहले जब दोनों देशों की वार्ता हुई है,तब भी उम्मीद भी की जा रही भी कि युद्ध विराम को लेकर आपसी सहमति बना ली जाए । यूक्रेन और रूस के बीच 28 फरवरी और 3 मार्च को दो दौर की बातचीत हुई है। 


 

Created On :   7 March 2022 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story