इमरान खान और शहबाज शरीफ के समर्थक आपस में भिड़े, जमकर चले लात और घूंसे, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

Supporters of Imran Khan and Shahbaz Sharif clashed, kicked and punched fiercely
इमरान खान और शहबाज शरीफ के समर्थक आपस में भिड़े, जमकर चले लात और घूंसे, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
पाकिस्तान में राजनीतिक युद्ध इमरान खान और शहबाज शरीफ के समर्थक आपस में भिड़े, जमकर चले लात और घूंसे, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
हाईलाइट
  • दो राजनीतिक पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़े
  • पाकिस्तान में बुजुर्ग को बेहरमी से पीटा नेताओं ने

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इमरान सरकार गिरने के बाद उनके समर्थक अपना आपा खो रहे हैं। बीते 8 अप्रैल को इमरान खान को सत्ता से हटा दिया गया था। अब उनकी जगह विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ पीएम की कुर्सी पर बैठे हैं। अब दोनों नेताओं के समर्थक आमने-सामने आ गए हैं और जमकर लात घूंसे चला रहे हैं। एक-दूसरे पर बर्तन फेंक रहे हैं। होटल, मस्जिद ऐसे तमाम सार्वजनिक स्थानों पर आपस में भिड़ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

जमकर चले लात-घूंसे

पाकिस्तान के इस्लामाबाद के एक होटल का वीडियो पाकिस्तानी मेजर अदिल राजा के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें दो राजनीतिक पार्टियों के लोग लड़ते हुए देखे जा सकते हैं। एक दूसरे पर लोग गिलास फेंक रहे हैं। होटल में महिलाएं और बच्चे भी थे, जो खाना खाने आए थे। जैसे ही झगड़ा शुरू हुआ, महिलाएं व बच्चे सब के सब कुर्सी छोड़कर उठ गए। दो पक्षों में जमकर हाथापाई हो रही है।

बुजुर्ग व्यक्ति को भी बेहरमी से पीटा

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इस्लामाबाद का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इमरान खान की पार्टी के बागी नेता नूर आलम खान, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सीनेटर मुस्तफा नवाज खोखर, कुछ अन्य नेता जैसे फैसल करीम कुंडी और नदीम अफजल मौजूद थे। ये सभी नेता किसी बात को लेकर बुजुर्ग को बेरहमी से पीट रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद इन नेताओं की जमकर किरकिरी हो रही है।

होटल में जमकर काटा हंगामा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विवाद के दौरान करीम कुंडी बुजुर्ग युवक पर गिलास फेंक देते हैं। बुजुर्ग ने आत्मरक्षा  के लिए पलटवार किया तो मुस्तफा नवाज खोखर ने उनके सिर पर मुक्के से जोर से मारा। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। नूर आलम का आरोप है कि बुजुर्ग युवक ने पहले उन्हें धमकी और गाली दी थी। जिसके बाद विवाद शुरू हुआ था। इमरान ने इस मामले पर बुजुर्ग से मारपीट करने वाले नेताओं पर निशाना साधा है।

 

 

Created On :   13 April 2022 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story