साउथ कोरिया में सैकड़ों पाकिस्तानियों से भिड़ गईं शाजिया इल्मी, देखें वीडियो
- 370 और 35 ए हटने के बाद से बौखलाया हुआ है पाकिस्तान
- यूनाइटेड पीस फेडरेशन कांफ्रेंस के लिए साउथ कोरिया गया था दल
- सैकड़ों पाकिस्तान समर्थक भारत विरोधी नारेबाजी कर रहे थे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता शाजिया इल्मी साउथ कोरिया में सैकड़ों पाकिस्तानियों से भिड़ गईं। दरअसल, बीजेपी और आरएसएस नेताओं का तीन सदस्यीय दल यूनाइटेड पीस फेडरेशन कांफ्रेंस के लिए साउथ कोरिया की राजधानी सियोल पहुंचा था। कांफ्रेंस खत्म करने के बाद दल के सदस्य, जिसमें बीजेपी नेता शाजिया इल्मी भी शामिल थीं, भारतीय दूतावास आए।
दूतावास के सामने पाकिस्तान के सैकड़ों समर्थक भारत विरोधी नारेबाजी कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहना शुरू कर दिए। इसके बाद बीजेपी नेता शाजिया इल्मी और उनके साथियों ने भी हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, हालांकि विवाद बढ़ता देख कोरियन पुलिस उन्हें वहां से आगे ले गई। बता दें कि कश्मीर में धारा 370 और 35 ए हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, जब हर तरफ से उसे निराशा हाथ लग रही है तो उसने इस तरह के हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं।
#WATCH Seoul, South Korea: BJP and RSS leaders including Shazia Ilmi confront Pakistan supporters raising anti-Modi and anti-India slogans pic.twitter.com/z4zzC5VHSG
— ANI (@ANI) August 17, 2019
Created On :   17 Aug 2019 11:47 PM IST