UNGA में PM मोदी का भाषण, इमरान के सामने आतंकवाद पर करेंगे प्रहार
- UNGA में होगा पीएम मोदी का भाषण
- इमरान खान के सामने आतंकवाद पर करेंगे प्रहार
- पीएम मोदी के बाद होगा इमरान खान का भाषण
डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली (UNGA) में आज (शुक्रवार) भाषण देंगे। कार्यक्रम शाम 6.30 बजे शुरु होगा। पीएम मोदी का भाषण सातवें नंबर पर होगा पीएम अपने भाषण से करीब 20 मिनट पहले यूएन पहुंचेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी देशों के नेताओं का भाषण के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। पीएम मोदी के अलावा दसवें नंबर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भाषण होगा। पीएम मोदी के भाषण के करीब 30 मिनट बाद इमरान खान का भाषण होगा।
बता दें कि जब प्रधानमंत्री मोदी का भाषण होगा तब इमरान खान हॉल में मौजूद रहेंगे। जबकि इमरान खान के भाषण तक पीएम मोदी वहां से निकल चुके होंगे। पीएम मोदी अपने भाषण में आतंकवाद का पाल रहे देशों को निशाना बनाएंगे। पीएम मोदी पहले भी ट्रंप के साथ मंच साझा करके बना नाम लिए पाकिस्तान का निशाना बना चुके है। पीएम मोदी का भाषण भारतीय समय के मुताबिक रात करीब आठ बजे शुरू हो सकता है। सात दिनों के विदेशी दौरे पर गए पीएम मोदी कल यानी 28 सितंबर को भारत लौटेंगे। इस बीच बीजेपी पीएम मोदी की स्वागत की भव्य तैयारी कर रही है। बीजेपी का मानना है कि अमेरिका में हाउडी मोदी कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय मंच पर दुनिया के सामने कश्मीर सहित दूसरे मुद्दों को जिस तरह से पीएम मोदी ने रखा है उससे देश का मान सम्मान बढ़ा है।
Created On :   27 Sept 2019 8:09 AM IST