पाकिस्तान: Pok में लोग हो रहे सीवेज से परेशान, पीना पड़ रहा दूषित पानी

PoK residents suffering from Sewage issue, forced to drink contaminated water
पाकिस्तान: Pok में लोग हो रहे सीवेज से परेशान, पीना पड़ रहा दूषित पानी
पाकिस्तान: Pok में लोग हो रहे सीवेज से परेशान, पीना पड़ रहा दूषित पानी
हाईलाइट
  • अब तक समस्या का कोई निराकरण नहीं किया गया
  • गिलगित नदी पीने के पानी के लिए प्रमुख स्रोत है
  • लोगों ने स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की

डिजिटल डेस्क, गिलगित। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में लोग खराब ड्रेनेज सिस्टम की वजह से गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं। यह मामला पीओके के गिलगित शहर का है, जहां ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। इसके चलते सड़कों पर बहने वाला पानी, स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। लोगों का कहना है कि उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की है, लेकिन अब तक इस समस्या का कोई निराकरण नहीं किया गया है।

स्थानीय लोगों के लिए गिलगित नदी ही पीने के पानी का प्रमुख स्रोत है, लेकिन नालियों में ओवरफ्लो होने से सीवेज वॉटर सीधे गिलगित नदी में बह रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सीवेज वॉटर से उनकी दुकानों और संपत्तियों का काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा सड़कों पर पानी भी ठहर रहा है। ठहरे हुए पानी से न सिर्फ ट्रैफिक में अवरोध बढ़ा रहा है, बल्कि इससे लोगों का स्वास्थ्य भी खराब होता जा रहा है।

गिलगित - बाल्टिस्तान पर अवैध कब्जा करने वाले पाकिस्तान ने दशकों से इस क्षेत्र को दलित और पिछड़ा बना रखा है। पाकिस्तानी सरकार भी इस क्षेत्र में सीवेज की समस्या का निराकरण करने में हमेशा विफल रही है। बता दें कि गिलगित - बाल्टिस्तान के लोग पहले से ही गंदे पानी का बोझ झेल रहे हैं, लेकिन अब अधिकारियों की नजरअंदाजी और खराब ड्रेनेज सिस्टम ने लोगों की समस्याएं और ज्यादा बढ़ा दी है।

Created On :   1 Jan 2020 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story