पत्नी बुशरा बीबी के बिना जीवित नहीं रह सकता था : पाक प्रधानमंत्री इमरान खान

Pakistan could not survive without Bushra Bibi: Pak Prime Minister Imran Khan
पत्नी बुशरा बीबी के बिना जीवित नहीं रह सकता था : पाक प्रधानमंत्री इमरान खान
पत्नी बुशरा बीबी के बिना जीवित नहीं रह सकता था : पाक प्रधानमंत्री इमरान खान
हाईलाइट
  • पत्नी बुशरा बीबी के बिना जीवित नहीं रह सकता था : पाक प्रधानमंत्री इमरान खान

इस्लामाबाद, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह अपनी पत्नी बुशरा की बीबी के बिना जीवित नहीं रह सकते। उन्होंने यह भी कहा कि वह बहुत बुद्धिमान हैं।

बुशरा बीबी, इमरान खान की तीसरी पत्नी हैं। इमरान ने प्रधानमंत्री पद संभालने से 6 महीने पहले उनसे शादी की थी। जियो न्यूज के मुताबिक, खान ने जर्मन पत्रिका डेर स्पीगेल से बात करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, मैं उनके साथ सभी कुछ साझा करता हूं। चाहे मैं सरकार में समस्याओं का सामना कर रहा होऊं या जटिल परिस्थितियों से निपट रहा होऊं। केवल एक मूर्ख व्यक्ति ही अपनी पत्नी के साथ सब कुछ साझा नहीं करता है।

प्रधानमंत्री ने अपनी पत्नी को अपनी सोलमेट बताते हुए कहा, मैं उनके बिना जीवित नहीं रह सकता।

खान अक्सर अपनी पत्नी की बुद्धिमत्ता की प्रशंसा करते रहते हैं। पीटीआई सरकार के पहले 100 दिन पूरे होने पर उन्होंने ऐसे कठिन जीवन को संभाल पाने के लिए अपनी पत्नी को श्रेय दिया था।

एसडीजे/वीएवी

Created On :   31 Oct 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story