कोरिया ने कई रॉकेट लॉन्चरों से संदिग्ध रूप से 4 गोले दागे
- पश्चिमी समुद्र में गिरे चार गोले को लेकर एक आपातकालीन उप-मंत्रालयी बैठक की
डिजिटल डेस्क, सियोल। उत्तर कोरिया ने रविवार को अपने कई रॉकेट लांचरों से येलो सी में 4 संदिग्ध गोले दागे। यह जानकारी दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों ने दी।न्यूज एजेंसी योनहाप ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने दक्षिण प्योंगन प्रांत में एक अनिर्दिष्ट स्थान से सुबह 7.20 बजे से एक घंटे के अंतराल के दौरान पश्चिमी समुद्र में गिरे चार गोले को लेकर एक आपातकालीन उप-मंत्रालयी बैठक की।
दक्षिण कोरियाई सेना के एक अधिकारी ने कहा, आज सुबह उत्तर कोरिया के कई रॉकेट लॉन्चरों के गोले होने की आशंका जताई जा रही है।हम संबंधित घटनाक्रम का बारीकी से पालन करते हुए अपनी रक्षा तैयारी बनाए हुए हैं।रविवार का घटनाक्रम उत्तर कोरियाई उकसावे की सीरीज में नया है जो कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव बढ़ा सकता है।
(आईएएनएस)
Created On :   20 March 2022 2:31 PM IST