नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग- उन ने लिया ये संकल्प, इस पवित्र स्थान का किया दौरा
डिजिटल डेस्क। परमाणु परिक्षणों से पूरी दुनिया का चौंकाने वाले नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने अमेरिकी नेतृत्व के प्रतिबंधों के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि इनकी वजह से उनके देश को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। बुधवार को नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया ने किम को सफेद घोड़े पर ‘माउंट पाइकेतो’ जाते दिखाया है। वहीं कोरियन जानकारों का कहना कि किम जोंग जब कोई बड़ा फैसला लेते हैं तो वह उससे पहले इस जगह का दौरा जरूर करते हैं।
आपको बता दें कि दो बार की बातचीत के बाद अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच आगे की बात नहीं बढ़ पाई थी। नॉर्थ कोरिया अमेरिका की शर्तें मानने के लिए तैयार नहीं था, जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बातचीत रद्द कर दी थी।
माउंट पाइकेतो उत्तर कोरिया में काफी मशहूर है। कोरियाई प्रायद्वीप की इस सबसे ऊंची चोटी को उत्तर कोरियाई लोग पवित्र मानते हैं और इसका एक राजनीतिक इतिहास भी है।
सियोल और वाशिंगटन के साथ कूटनीतिक संबंध शुरू करने से पहले 2018 में भी किम यहां आए थे। वहीं दिसंबर 2017 में किम ने इस पहाड़ी का दौरा किया था। जिसके बाद किम ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी।
फिलहाल नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया तरफ से किम की कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं, जिनमें वह बर्फीली पहाड़ियों में घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं। सरकारी मीडिया के मुताबिक किम ने निकटवर्ती निर्माणाधीन स्थलों का दौरा किया और परमाणु हथियार कार्यक्रम की वजह से उनके देश पर लगे प्रतिबंधों की आलोचना की है।
Created On :   16 Oct 2019 1:29 PM IST