इजरायल ने दमिश्क पर किया हमला, दो नागरिकों की मौत
- 16 फरवरी को एक समान मिसाइल हमला किया
डिजिटल डेस्क, दमिश्क। राजधानी दमिश्क में सोमवार को सीरिया के सैन्य ठिकानों पर इजरायली मिसाइल हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई। ये जानकारी सना की रिपोर्ट से सामने आई है।
रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली हमला लेबनान की राजधानी बेरूत के ऊपर से किया गया और सीरियाई हवाई सुरक्षा को ट्रिगर किया, जिसने अधिकांश इजरायली मिसाइलों को रोक दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट ने और कोई विवरण नहीं दिया, लेकिन कहा कि दो नागरिकों के गिरने के अलावा नुकसान हुआ है।
यह हमला सीरियाई सैन्य स्थलों को निशाना बनाने वाले इजरायलियों की सीरीज में नया है। इजरायली पक्ष ने भी विकास पर कोई टिप्पणी नहीं की है। दमिश्क में 23 फरवरी को इसी तरह के हमले में 3 सैनिकों की मौत हो गई थी। पिछले दिन, इजरायल ने दक्षिणी प्रांत कुनीत्रा में सीरियाई सैन्य स्थलों पर हमला किया, जिससे नुकसान हुआ। इजरायल ने राजधानी दमिश्क के दक्षिण में 16 फरवरी को एक समान मिसाइल हमला किया, जिसके कारण कुछ भौतिक क्षति हुई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
Created On :   7 March 2022 4:01 PM IST