आईएसआई प्रमुख ने इमरान पर किया कटाक्ष, बोले, रात में बाजवा से मिलते हैं और दिन में उन्हे कहते हैं देशद्रोही

ISI chief took a dig at Imran, said, meet Bajwa in the night and call him a traitor during the day
आईएसआई प्रमुख ने इमरान पर किया कटाक्ष, बोले, रात में बाजवा से मिलते हैं और दिन में उन्हे कहते हैं देशद्रोही
पाकिस्तान आईएसआई प्रमुख ने इमरान पर किया कटाक्ष, बोले, रात में बाजवा से मिलते हैं और दिन में उन्हे कहते हैं देशद्रोही
हाईलाइट
  • अगर कमांडर-इन-चीफ देशद्रोही है तो आप उससे छिपकर क्यों मिले?

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने इमरान खान पर सीधे कटाक्ष करते हुए कहा कि यह संभव नहीं है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री रात में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मिलें और फिर उन्हें दिन में देशद्रोही कहें।

डीजी आईएसआई ने पूछा, अगर कमांडर-इन-चीफ देशद्रोही है तो आप उससे छिपकर क्यों मिले? मिलना (उनसे) आपका अधिकार है लेकिन यह संभव नहीं हो सकता है कि आप रात में मिलें और दिन में (उन्हें) देशद्रोही कहें।जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल अंजुम ने कहा कि सेना को तटस्थ और एक जानवर कहा जाता था क्योंकि उन्होंने अवैध निर्णय का हिस्सा बनने से इनकार करके देशद्रोह किया था।उन्होंने कहा कि अवैध काम करने से इनकार करना किसी एक व्यक्ति या सेना प्रमुख का नहीं बल्कि पूरी संस्था का निर्णय था।आईएसआई प्रमुख ने कहा कि मार्च से सेना काफी दबाव में है लेकिन उन्होंने खुद को अपनी संवैधानिक भूमिका तक सीमित रखने का फैसला किया।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि जनरल बाजवा अपने कार्यकाल के आखिरी छह महीने शांति से बिता सकते थे लेकिन उन्होंने देश और संस्था के पक्ष में फैसला लिया।लेफ्टिनेंट जनरल अंजुम ने कहा, सेना प्रमुख को उनके कार्यकाल (पीटीआई सरकार द्वारा) में अनिश्चित काल के लिए विस्तार की पेशकश की गई थी।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यह भी सोचा कि अगर कमांडर इन चीफ देशद्रोही थे तो हाल के दिनों में उनकी अंतहीन प्रशंसा क्यों की गई।डीजी आईएसआई ने पूछा, अगर आपकी नजर में सेना प्रमुख देशद्रोही हैं, तो आप उनके कार्यकाल में विस्तार क्यों देना चाहते थे, फिर भी आप उनसे गुपचुप तरीके से क्यों मिलते हैं।

डीजी आईएसआई ने महानिदेशक इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) लेफ्टिनेंट जनरल बाबर इफ्तिखार के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी का खुलासा किया।दोनों केन्या में वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की मौत पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे।डीजी आईएसपीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मकसद केन्या में प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की मौत और उसके आसपास की परिस्थितियों के बारे में आपको जानकारी देना है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 Oct 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story