दिल्ली से इटली जा रहे प्लेन में भारतीय यात्री की मौत, अबु धाबी में कराई इमरजेंसी लैंडिंग
![Indian passenger travelling to Milan dies, forces emergency landing in Abu dhabi Indian passenger travelling to Milan dies, forces emergency landing in Abu dhabi](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2019/05/indian-passenger-travelling-to-milan-dies-forces-emergency-landing-in-abu-dhabi_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। दिल्ली से इटली के मिलान शहर जा रही अल्तालिया एयरलाइन की फ्लाइट में एक भारतीय यात्री की मौत हो गई, जिसके बाद सऊदी अरब के अबु धाबी में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
हवाई सफर में ही मरने वाले यात्री का नाम 52 वर्षीय कैलाश चंद्र सैनी बताया जा रहा है। सैनी राजस्थान के झुनझुनू जिले के रहने वाले थे। वो अपने 26 वर्षीय बेटे हीरा लाल के साथ प्लेन में 13 मई को सफर कर रहे थे। उनकी मौत के बाद अबु धाबी एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
प्लेन लैंड होने के बाद सैनी के शव को मफरक अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल प्रबंधन ने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है। मंगलवार को डेथ सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है। भारतीय दूतावास के अधिकारी एम राजामुर्गन के मुताबिक इत्तेहाद एयरलाइन के जरिए गुरुवार तक उनका शव भारत लाया जाएगा।
राजामुर्गन ने कहा कि किसी बेटे की आंखों के सामने उसके पिता की मौत होना दुर्भाग्यपूर्ण हैं, लेकिन दूतावास के अधिकारी शव को जल्द से जल्द भारत भेजने की कोशिश कर रहे हैं।
Created On :   14 May 2019 11:25 PM IST