बच्चों में बढ़ने लगे हेपेटाइटिस के मामले, स्वास्थ्य अधिकारी चिंतित
- इनकी उम्र 1 महीने से लेकर 6 साल तक के बीच थी।
डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। अमेरिका में बच्चों में हेपेटाइटिस तेजी से फैल रहा है। बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य अधिकारियों और माता-पिता की चिंताओं को बढ़ा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 के दौरान अलबामा में बच्चों में हेपेटाइटिस के नौ गंभीर मामले सामने आए, जिसमें सात लड़कियां और दो लड़के थे। इनकी उम्र 1 महीने से लेकर 6 साल तक के बीच थी।
हेपेटाइटिस पीड़ित बच्चों के लीवर को काफी नुकसान पहुंचा रहा है।सभी नौ बच्चों के खून की जांच की गई। सीडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उनमें से किसी को भी कोविड -19 संक्रमण नहीं था और न ही उन्हें कोरोना वैक्सीन लगी थी।
सीडीसी ने बताया, तीन बच्चों का लीवर खराब हो गया और दो को लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। वे अब ठीक हो रहे हैं।सीडीसी ने कहा कि हेपेटाइटिस के गंभीर मामलों में बढ़ोतरी का कारण एडेनोवायरस से हो सकता है। लेकिन अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया भर के चिकित्सकों को हेपेटाइटिस के मामलों पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिए कहा है।
(आईएएनएस)
Created On :   3 May 2022 11:00 AM IST