दुनियाभर में कुल संक्रमितों की संख्या 24 करोड़ 54 लाख, मरने वालों का आंकड़ा 49 लाख के पार
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 24.54 करोड़ हो गए हैं। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49.7 लाख हो गई है। अबतक कुल 6.94 करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने जारी किए हैं। शुक्रवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीके की कुल संख्या क्रमश: 245,493,444, 4,979,940 और 6,947,883,074 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, 45,825,983 मामलों और 743,358 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
संक्रमण के मामले में भारत 34,231,809 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,781,436), यूके (8,978,443), रूस (8,260,045), तुर्की (7,961,505), फ्रांस (7,248,285), ईरान (5,899,509), अर्जेंटीना (5,286,074), स्पेन (5,008,887) हैं। , कोलंबिया (4,997,444), इटली (4,757,231), जर्मनी (4,553,744), इंडोनेशिया (4,242,532) और मैक्सिको (3,793,783) हैं।
जिन देशों में इस महामारी की वजह से 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है, उनमें ब्राजील (607,068), भारत (456,386), मैक्सिको (287,274), रूस (230,786), पेरू (200,149), इंडोनेशिया (143,333), यूके (140,628), इटली (132,004) कोलंबिया (127,195), ईरान (125,875), फ्रांस (118,561) और अर्जेंटीना (115,916) शामिल हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   29 Oct 2021 9:30 AM IST