अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बाइडन सरकार पर हमला, बोले- राजनीतिक से प्रेरित है मामला, नरक बनता जा रहा अमेरिका

Former US President Donald Trump attacked the Biden government, said - the matter is politically motivated
अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बाइडन सरकार पर हमला, बोले- राजनीतिक से प्रेरित है मामला, नरक बनता जा रहा अमेरिका
मुश्किल में ट्रंप! अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बाइडन सरकार पर हमला, बोले- राजनीतिक से प्रेरित है मामला, नरक बनता जा रहा अमेरिका

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क के मैनहट्टन कोर्ट में पेशी के बाद वापस फ्लोरिडा लौट आए हैं। ट्रंप ने अपने पेशी को लेकर सार्वजनिक तौर पर बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने मौजूदा बाइडन सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसा कुछ हो सकता है। मैंने अपने देश की निडरता से रक्षा करने के लिए एकमात्र अपराध किया है। हमारा देश नरक में जा रहा है।"  

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने राजनीतिक से प्रेरित बताते हुए कहा कि, इस लड़ाई में मेरे हजारों और लाखों की संख्या में समर्थक हैं जिन्होंने मेरे समर्थन में ताली बजाई उसके लिए मैं शुक्र गुजार हूं। ट्रंप ने बाइडन पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार ने यह पूरा मामला आगामी चुनाव 2024 को देखते हुए उठाया है। वहीं इस पूरे मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस जुआन मर्चेन को आड़े हाथों लेते हुए ट्रंप ने कहा कि, उनकी बेटी कमला हैरिस के लिए काम करती थी। जिसकी वजह से और मुझे निशाना बनाया जा रहा है। इस मामले को तुरंत ही खत्म कर देना चाहिए। 

निर्दोष हूं-ट्रंप

भारतीय समय अनुसार, न्यूयॉर्क के मैनहट्टन कोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप करीब 12 बजे पेश हुए थे। अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई पूर्व राष्ट्रपति पर किसी भी तरह का आपराधिक मामला दर्ज हुआ हो। रॉयटर्स के मुताबिक, कोर्ट में अपने वकीलों के साथ याचिका दाखिल करते समय ट्रंप कोर्ट में हाथ जोड़कर बैठ गए। जब जज ने उन पर लगे आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने एक शब्द में जवाब दिया "निर्दोष हूं"

क्या हैं आरोप?

आपको बता दें कि,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल के साथ संबंध बनाकर मुंह बंद करने के लिए 1 लाख 22 हजार डॉलर देने का आरोप हैं। इसके अलावा ट्रंप पर बिजनेस में फर्जीवाड़ा, चुनाव में धांधली समेत कुल 35 आरोप हैं। जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें आगे भी बढ़ सकती हैं। 


 

Created On :   5 April 2023 10:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story